मोदी सर, कैसे हो आप? जम्मू गर्ल सीरत नाज़ के Viral वीडियो ने किया जबर्दस्त असर, खुश होकर बच्ची बोली-I Love You

जम्मू के कठुआ जिले की रहने वाली तीसरी क्लास की स्टूडेंट सीरत नाज़ के एक वीडियो ने कमाल कर दिया। जिस स्कूल की सुध लेने दशकों से कोई नहीं आया, उनके एक वीडियो के वायरल होते हुए सीनियर अफसर वहां दौरा करने जा पहुंचे।

Share this Video

कठुआ. जम्मू के कठुआ जिले की रहने वाली तीसरी क्लास की स्टूडेंट सीरत नाज़ के एक वीडियो ने कमाल कर दिया। जिस स्कूल की सुध लेने दशकों से कोई नहीं आया, उनके एक वीडियो के वायरल होते हुए सीनियर अफसर वहां दौरा करने जा पहुंचे। सीरत ने पिछले दिनों अपने स्कूल की बदहाली को लेकर PM मोदी के नाम एक वीडियो वायरल किया था।

जम्मू गर्ल सीरत नाज़ के वायरल वीडियो कहानी-Viral video story of Jammu girl Seerat Naaz
दरअसल, सीरत नाज़ का सरकारी स्कूल दुर्गम इलाके लोहाई-मल्हार ब्लॉक में है। यहां पहुंचना आसान नहीं है। लिहाजा किसी अफसर ने कभी इसकी सुध नहीं ली। लेकिन जब सीरत का वीडियो वायरल हुआ, तो प्रशासन हरकत में आया और स्कूल एजुकेशन डायरेक्टर-जम्मू रविशंकर शर्मा खुद वहां पहुंचे। 

तीन कमरों वाले अपने सरकारी स्कूल की जर्जर हालत देखकर सीरत नाज़ ने स्कूल परिसर से ही एक वीडियो जारी किया था। इसमें वे कहते सुनी गई थीं-"कृपया मोदी जी, हमारे लिए एक अच्छी सी स्कूल बनवा दो ना?"

सीरत नाज़ का दूसरा वायरल वीडियो-पीएम मोदी को बोला थैंक्स-Seerat Naaz second viral video thanks to PM Modi

अफसरों के एक्शन के बाद स्कूल के नवनिर्माण का काम शुरू हो गया है। इसके बाद सीरत नाज़ ने एक नया वीडियो जारी किया है। इसमें वे पीएम मोदी को थैंक्स कहते सुनी गईं। कैसे हो आप, ठीक हो। मैं सीरत नाज़ हूं। मैंने जो आपको जो वीडियो भेजा था, आपने मेरे स्कूल का काम शुरू करवा दिया है। इसके लिए मैं आपको थैंक्यू कहना चाहती हूं।

यह भी पढ़ें
तीसरी क्लास की 'जम्मू गर्ल' ने PM मोदी से वीडियो में ऐसा क्या बोल दिया कि अफसरों की हवा टाइट हो गई, देखें PHOTOS
प्लेस्कूल में मासूमों को लात-थप्पड़ मारती थीं ये दोनों टीचर, सामने आया एक और किस्सा, देखें वीडियो

Related Video