असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मध्य प्रदेश दौरे के दौरन कहा-सीएम शिवराज ने लाड़ली बहना योजना लागू करके भाजपा शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों को परेशानी में डाल दिया है। चुनाव के बाद सभी उनसे झगड़ा करेंगे।
भोपाल, मध्य प्रदेश में सत्ता वापसी के लिए बीजेपी ने केंद्रीय मिनिस्टर से लेकर अपने अन्य राज्यों के मुखमंत्रियों को अभी से प्रचार में उतार दिया है। इसी बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सोमवार को मध्य प्रदेश पहुंचे। उन्होंने एक तरफ सीएम शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि-शिवराज ने तो हम सभी मुख्यमंत्रियों को परेशानी में डाल दिया। वहीं कांग्रेस के पूर्व सीएम कमलनाथ को चुनौती भी दी है।
‘शिवराज के इस कदम से भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री हैं परेशान'
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शिवराज सिंह की तारीफ करते हुए कहा-सीएम शिवराज ने अपने प्रदेश में लाड़ली बहना योजना लागू करके हम सभी मुख्यमंत्रियों को परेशानी में डाल दिया है। पूरे देश में मालूम पड़ गया कि शिवराज सिंह महिलाओं के विकास के लिए इतनी शानदार योजनाओं चला रहे हैं। इससे हम पर भी दबाव आ रहा कि तुम भी चालू करो, लेकिन हमारी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है। शिवराज जी ने अपनी इन स्कीमों से महिलाों को साधने की कोशिश की है। लेकिन भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री उनके इस कदम से परेशान हैं। जनता का दबाव आ रहा है। हम चुनाव जीतने के बाद शिवराज जी से झगड़ा करेंगे कि आखिर हम अपने स्टेट में यह स्कीमें कैसे लागू करें। कोई जुगाड़ बताइए...
'कमलनाथ को चुनौती-एक बार राहुल और सोनिया को अयोध्या लेकर जाएं'
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सिरोंज में एक रैली को संबोंधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चैलेंज देते हुए कहा-कमलनाथ जी अपने आप को हनुमान भक्त कहते हैं। मैं उन्हें दो चुनौती देता हूं...गांधी परिवार को अयोध्या लेकर जायें। आखिर क्यों मां-बेटे दोनों आज तक अयोध्या में राम मंदिर पहुंचे। साथ ही राहुल गांधी को बोलें कि सनातन धर्म को गाली देने वालों को पार्टी से बाहर करें। वहीं बिस्वा ने मजाकिया अंदाज में कहा- प्रधानमंत्री मोदी जी से अनुरोध है कि अगली बार वे गांधी परिवार को भी चंद्रयान से चंद्रमा पर भेज दें।