विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को संकल्प पत्र जारी कर दिया है। जिसमें विभिन्न योजनाओं के साथ लाड़ली बहना और सीखो कमाओ योजना को भी शामिल किया है।
भोपाल. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा राजधानी भोपाल में 11 नवंबर को भाजपा के संकल्प पत्र का विमोचन किया गया। इस संकल्प पत्र में मोदी की गांरटी के साथ ही भाजपा की सरकार बनने पर बच्चों से लेकर युवाओं तक, महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक कई सौगातें देने का वादा किया गया है। खुद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस घोषणा पत्र में लाड़ली बहना से लेकर सीखो कमाओ योजना तक को शामिल किया गया है।
पीएम मोदी ने प्रदेशवासियों के नाम लिखा लेटर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी होने के साथ ही प्रदेशवासियों के नाम एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा- आज मध्यप्रदेश विकास की राह पर जिस गति से बढ़ रहा है। उसके चलते मध्यप्रदेश देश की टॉप 10 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा सरकार की मेहनत के कारण प्रदेश में 5 लाख किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण हुआ है। 65 लाख से अधिक घरों में नल से जल पहुंचा है और करीब 28 हजार मेगावाट उर्जा उत्पादन होने से मुझे गर्व है। पीएम ने कहा मध्यप्रदेश में 1.36 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर आएं है। यह आपके यहां डबल इंजन की सरकार के प्रयासों का परिणाम है।
भाजपा के संकल्प पत्र में ये बड़ी घोषणा.......