CM शिवराज और भूपेंद्र जोगी का वीडियो वायरल: हाजिर जवाबी सुनकर हो जाएंगे फैन

Published : Nov 11, 2023, 01:22 PM ISTUpdated : Nov 11, 2023, 01:28 PM IST
Shivraj Singh Chouhan

सार

मध्य प्रदेश मे चुनाव के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान और इंटरनेट सेंसेशन बने भूपेंद्र जोगी का साथ में वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। खुद सीएम जोगी की हाजिर जवाबी सुनकर फैन हो गए। 

भोपाल, मध्य प्रदेश में 5 दिन बाद मतदान होगा। समय कम है, इसलिए सीएम शिवराज सिंह चौहान एक दिन कई रैलियां कर वोट मांग रहे हैं। इसी दैरान मुख्यमंत्री चौहान और इंटरनेट सेंसेशन बने भूपेंद्र जोगी का साथ में वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि जैसे ही सीएम ने भूपेंद्र जोगी से अपनी योजनाओं के बारे में पूछा तो वह जोगी की हाजिर जवाबी सुनकर फैन हो गए।

जब नाम पूछते ही ठहाके लगाने लगे सीएम चौहान

दरअसल, वीडियो में भूपेन्द्र जोगी... सीएम शिवराज के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं। सबसे पहले मुख्यमंत्री उनका नाम पूछते हैं...भूपेंद्र जोगी जब अपना नाम बता देते हैं इसके बाद मुख्यमंत्री कहते हैं कि आपने मेरी योजनाओं के बारे में सुना है? चलो नाम बताओ... इसका जवाब देते जोगी ने कहा भूपेंद्र...इसके बाद दोनों हंसने लगते हैं, फिर शिवराज सिंह चौहान और भूपेंद्र जोगी साथ में पौधारोपण करते हुए दिखाई देते हैं।

2018 के चुनाव में भी भूपेंद्र जोगी चर्चा में थे

भूपेंद्र जोगी सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहते हैं। वह समय-समय पर अपनी वीडियो स्टोरी शेयर करते हैं। खासकर वो अपने बनाए मीम के लिए चर्चित हैं। यह पहला मामला नहीं है जब भूपेंद्र का वीडियो वायरल हुआ है। करीब 5 साल 2018 के चुनाव में भोपाल के न्यू मार्केट में एक क्लिप जमकर वायरल हुई थी। इसी वक्त वो सबस पहले चर्चा में आए थे। भोपाल के न्यू मार्केट में एक रिपोर्टर ने लोगों से उनकी राय पूछ रहा था। इसी दौरान एक शख्स आया जिसने दावा किया कि अमेरिका से अच्छी सड़कें मध्य प्रदेश की हैं। इसके बाद उनसे उनका नाम पूछा जाता है, जिसके जवाब में वो कहते हैं भूपेंद्र जोगी। इसके बाद रिपोर्टर उनसे पूछता है कि अमेरिका में कहां-कहां गए हैं, तो जवाब में भूपेंद्र कहता है बहुत जगह। फिर सवाल आता है कि नाम बताइए। रिपोर्टर अमेरिका के उन जगहों का नाम पूछते हैं लेकिन उन्होंने फिर से अपना नाम बता दिया। ठीक इसी तरह जैसे सीएम चौहान ने अभी योजनाओं के बारे में पूछा और उन्होंने अपना नाम बता दिया।

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'क्या इन लाड़ली बहनों को नहीं मिलेगा पैसा', जानिए क्यों MP के मंत्री ने दी धमकी!
Z+ सिक्योरिटी में भी शिवराज सिंह चौहान की जान को खतरा, क्यों पाकिस्तान के निशाने पर?