मरीज को देखते देखते एक 38 साल के युवा डॉक्टर की मौत हो गई है। उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई।
शहडोल. कम उम्र में अचानक हार्ट अटैक आकर युवाओं की मौत के मामले पिछले कुछ समय से बहुत सामने आ रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि ऐसी घटनाएं महज 20 से 40 साल तक के युवाओं के साथ ज्यादा हो रही है। किसी को मॉर्निंग वॉक करते करते हार्ट अटैक आ रहा है। तो किसी को डांस करते करते अटैक आने से उसकी मौत हो रही है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से सामने आया है। जिसमें महज 38 साल के डॉक्टर की मौत हो गई है।
मध्यप्रदेश के शहडोल के बुढार में एक होम्यापैथिक डॉक्टर अपने क्लीनिक पर मरीज को देख रहे थे। तभी दिलीप कुशवाह नामक डॉक्टर को अचानक हार्ट अटैक आ गया और वे वहीं गिर पड़े। उन्हें देखकर इलाज कराने आए मरीज भी दंग रह गए। इस मामले में जानकारी मिलने पर तुंरत पुलिस पहुंची और डॉक्टर को अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : यूपी के मथुरा में स्कूल के अंदर छात्रा के साथ टीचर ने की गंदी हरकत, देखें शर्मसार करने वाला CCTV फुटेज
होम्योपैथिक डॉक्टर दिलीप कुशवाह का शहडोल के बुढार में अमरकंटक रोड पर क्लीनिक है। उनकी उम्र महज 38 साल है और वे लंबे समय से अपने क्लीनिक पर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। उन्हें इससे पहले कभी कोई समस्या भी नहीं हुई थी। पुलिस ने बताया कि मृतक के शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चलेगा। वैसे प्रारंभिक रूप से हार्ट अटैक के कारण ही मौत होने की संभावना बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस आई तो बंद हो जाएगा मुफ्त राशन और इलाज, नहीं मिलेगा लाड़ली बहना को पैसा