
सतना. पीएम मोदी ने गुरुवार को सतना में कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कांग्रेस आई तो तबाही लाई। जहां जहां कांग्रेस आई। वहां वहां तबाली लाई। गलती से भी अगर कांग्रेस आई तो सरकार से मिलने वाला मुफ्त राशन मिलना बंद हो जाएगा। मुफ्त इलाज बंद हो जाएगा। किसान सम्मान निधि के पैसे मिलने बंद हो जाएंगे। यहां शिवराज सरकार द्वारा चलाई जा रही लाड़ली बहना और लाड़ली लक्ष्मी योजना के पैसे मिलने भी बंद हो जाएंगें ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा गुरुवार को मध्यप्रदेश के सतना जिले में हुई। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए साफ कहा कि कांग्रेस आई तो मध्यप्रदेश में तबाही मच जाएगी। कांग्रेस सभी योजनाएं बंद कर देगी। आपको किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। इसलिए भूल कर भी कांग्रेस की सरकार नहीं बनने देना है।
यह भी पढ़ें : भाजपा नेता और यूपी सरकार के पूर्व मंत्री का निधन, प्रदेश और पार्टी में शोक की लहर
यहां एमपी में कांग्रेस ने आपके सामने दो ऐसे नेता खड़े किए हैं। जो कई दशकों से कांग्रेस को चला रहे हैं। आज वे एक दूसरे के कपड़े फाड़ रहे हैं। ये आपके बेहतर भविष्य का भरोसा कभी नहीं दे सकते हैं। इनका एक ही एजेंडा है कि 3 दिसंबर को भाजपा से हारने के बाद किसका बेटा कांग्रेस पर कब्जा करेगा। इनकी लड़ाई ये है कि अपने बेटों को मध्यप्रदेश में सेट करने में पूरे मध्यप्रदेश को अपसेट करने में लगे हैं।
यह भी पढ़ें : अयोध्या की दीपावली: 51 घाटों पर जगमगाएंगे 24 लाख दीपक, वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।