मध्य प्रदेश चुनाव 2023: कांग्रेस प्रत्याशी ने हमास के नाम पर मांगे वोट, देखें वायरल वीडियो

Published : Nov 09, 2023, 08:03 AM ISTUpdated : Nov 09, 2023, 08:42 AM IST
congress

सार

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Election 2023) में कांग्रेस के प्रत्याशी फिलिस्तीन और हमास के नाम पर वोट मांग रहे हैं। खरगोन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। 

खरगोन। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Election 2023) में कांग्रेस के प्रत्याशी फिलिस्तीन और हमास के नाम पर वोट मांग रहे हैं। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। दावा किया गया है कि वीडियो खरगोन का है। इसमें कांग्रेस उम्मीदवार लोगों की भीड़ को संबोधित कर रहे हैं। वह लोगों से फिलिस्तीन और हमास इजरायल जंग के नाम पर अपनी पार्टी को वोट देने की अपील कर रहे हैं।

 

 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रमोद कुमार सिंह नाम के यूजर ने वीडियो पोस्ट किया है। इसमें एक महिला को लोगों को संबोधित करते सुना जा सकता है। महिला कहती है, "मिजोरम में बहनों के साथ अत्याचार हो रहा है। फिलिस्तीन में मासूम बच्चों की लाशें लग गईं हैं। क्या हम ये अत्याचार सहेंगे? क्या खरगोन बदलाव लाएगा? क्या खरगोन कांग्रेस के साथ खड़ा रहेगा? 17 तारीख को जाएं सबलोग अपना वोट डालें। मेरा निवेदन है कि हम दो मिनट मौन रखें और फिलिस्तीन के शहीदों के लिए दुआ करें।"

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कांग्रेस नेताओं ने यह सभा मुस्लिम आबादी वाले इलाके में की थी। बता दें कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के बीच आमने-सामने का मुकाबला है। 230 सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

यह भी पढ़ें- दमोह में गरजे पीएम मोदी, कांग्रेस से सावधान रहना, देश की अर्थव्यवस्था टॉप 3 में लाकर रहूंगा

बता दें कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने करीब एक महीना पहले कहा था कि "फिलिस्तीनी लोगों के भूमि, स्व-शासन, गरिमा और सम्मान के साथ जीने के अधिकारों के लिए" उसे लंबे समय से समर्थन प्राप्त है। सीडब्ल्यूसी मध्य पूर्व में छिड़े युद्ध पर अपनी निराशा और पीड़ा व्यक्त करती है। इसके बाद भाजपा ने कांग्रेस पर हमास का समर्थन करने का आरोप लगाया था। केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने पूछा कि पार्टी देश और उसके नागरिकों की रक्षा कैसे करेगी जब वह "खुले तौर पर हिंसा के साथ खड़ी है"।

नोट- Asianet News वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

यह भी पढ़ें- मप्र के गुना में मोदी ने खोली 'लापता' कांग्रेस की पोल, PM ने कहा- घर में बनेगी बिजली और होगी आपकी कमाई, लाऊंगा योजना

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert