मप्र के गुना में मोदी ने खोली 'लापता' कांग्रेस की पोल, PM ने कहा- घर में बनेगी बिजली और होगी आपकी कमाई, लाऊंगा योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मध्यप्रदेश के गुना पहुंचे। जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस के मॉडल को लापता बताया। यहां उन्होंने ​फ्री बिजली योजना की शुरुआत करने की घोषणा की।

गुना. पीएम मोदी ने गुना में कहा हम ऐसी योजना लेकर आ रहे हैं। जिससे आपके घर की बिजली तो फ्री में जलेगी। साथ ही आप अपने घर में बिजली का उत्पादन कर उसे बेच सकेंगे। पीएम ने गुना में कांग्रेस की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके राज में अनाज सड़ता था। लेकिन केंद्र की सरकार ने किसानों से अनाज खरीदकर जनता को फ्री में उपलब्ध कराया है। हम फिर 5 साल के लिए फ्री राशन योजना को बढ़ाने जा रहे हैं।

पीएम मोदी ने बोला जहां जहां कांग्रेस सरकार होती है वहां हर योजना पर रोड़े अटकाती हैं, जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब एमपी की भाजपा सरकार के साथ भेदभाव किया जाता था। लेकिन 2014 में हमें आपने सेवा का अवसर दिया। 2014 के बाद एमपी में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद से एमपी के विकास ने असल तेजी पकड़ी थी।

Latest Videos

 

कांग्रेस की सरकार में एमपी का बजट 80 हजार करोड़ रुपए तक ही पहुंचा था। केंद्र में हमारी सरकार का सेवाकाल जब शुरू हुआ। तो एमपी का बजट 80 हजार करोड़ रुपए से 3 लाख करोड़ को पार कर गया। यानी एमपी की अर्थव्यवस्था का तेजी से विस्तार हो रहा है। इसलिए यहां भाजपा की डबल इंजन की सरकार बहुत ही आवश्यक है।

मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने दशकों तक सरकार चलाई है। कांग्रेस ने यहां जो विकास का मॉडल विकसित किया था। वो मॉडल था लापता मॉडल। बिजली लापता, सड़क लापता, पानी लापता, रोजगार लापता, गरीबों के घर लापता, कांग्रेस के लापता मॉडल में विकास भी लापता था। नौजवानों का भविष्य लापता था। किसानों का कल्याण लापता था।

पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस सरकार बातें बहुत बढ़ी करती थी। लेकिन किसानों से अनाज सस्ते में खरीदती थी। वे अनाज को सस्ते में बेचकर लूट जाते थे, तब जाकर सरकार आगे आती थी। फिर भी जो अनाज खरीदती थी। उसकी भी सही कीमत नहीं देती थी। भूखमरी लोगों को परेशान कर रही थी। देश के किसानों को इस संकट से भाजपा सरकार ने बाहर निकाला है। अन्न उत्पादन का रिकार्ड बना और किसानों से हमने रिकार्ड खरीदी भी की है। इसके बाद अन्न के भंडार भी गरीब व जरूरतमंदों के लिए खोल दिए।

हमने किसानों से अनाज खरीदकर किसानों के खाते में 55 हजार करोड़ से ज्यादा बैंक खातों में भेजे हैं। याद करें कोरोना महामारी के दिन, जिदंगी बचाना उस समय सबसे बड़ी जिम्मेदारी बन गई थी। उस समय मैं चेन से नहीं बैठा। हर पल यही सोचता था कि मेरे देश का एक भी परिवारजन के घर का चूल्हा बुझना नहीं चाहिए। इसलिए आपके इस बेटे ने अन्न के भंडार खोल दिए। 80 हजार करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन बांटना शुरू कर दिया। गरीबों की जिदंगी भी बचानी थी। उनकी परेशानी से भी उन्हें मुक्ति दिलानी थी। इसलिए आपका आशीर्वाद मेरी बहुत बड़ी ताकत है।

पीएम ने फ्री राशन योजना के बारे में बोलते हुए कहा कि ये योजना दिसंबर में पूरी होने वाली है। लेकिन मैंने मन बना लिया है कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की योजना को अगले 5 साल तक चालू रखूंगा। अगर आप को मेरी बात सच लगती है। तो अपने मोबाइल की लाइट जलाकर मुझे समर्थन दीजिये। पीएम मोदी ने कहा कि मैं अपने संकल्प से पीछे नहीं हटूंगा।

 

यह भी पढ़ें : सीएम नीतीश के बयान पर मचा बवाल, पीएम मोदी की फोटो शेयर कर लालू की बेटी ने लिखी ऐसी बात

गुना विधानसभा सीट से भाजपा ने पन्नालाल शाक्य को मैदान में उतारा है। उनके सामने कांग्रेस से पंकज कनेरिया है। पीएम मोदी की सभा में बुधवार को हजारों की संख्या में गुना सहित आसपास के लोग शामिल हुए।

 

पीएम बोले- केंद्र सरकार ने भारत आटा के नाम से सस्ता आटा देना शुरू किया। हमारी कोशिश है कि गरीब और मध्यम वर्ग की ज्यादा से ज्यादा बचत हो। आज जन औषधि केंद्र के माध्यम से लोगों के पैसे बच रहे हैं। वहां दवाईयों पर 80 प्रतिशत डिस्काउंट कर दिया है।

 

यह भी पढ़ें : रेलवे ट्रेक पर शरारती यूट्यूबर ने फोड़े पटाखे, खुले आम दे रहा बड़े हादसे को ​निमंत्रण

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts