
अशोकनगर. मध्यप्रदेश के अशोकनगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान विधायक जजपाल सिंह जज्जी को अचानक सीने में दर्द उठा। उनकी अचानक तबियत खराब होने के कारण उनके समर्थकों ने उन्हें तुरंत जिला चिकित्सालय में एडमिट कराया। जहां उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद रेफर किया गया।
आपको बतादें कि विधायक जजपाल सिंह जज्जी फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं। क्योंकि ये मामला कोर्ट तक पहुंचा था। ऐसे में उनकी विधायकी भी खतरे में आ गई थी। उनके खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र के माध्यम से चुनाव लड़ने का आरोप लगा था।
दरअसल भाजपा विधायक व अशोकनगर प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी इन दिनों चुनाव प्रचार में लगे थे। वे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य की सभा में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी अचानक उनके सीने में दर्द उठा, उनकी तबियत बिगड़ी देखकर उन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की गाड़ी से भीषण सड़क हादसा, एक टीचर की मौत, तीन बच्चे घायल
जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार सीने में हुए दर्द को लेकर तुरंत एक्शन लिया गया, प्रारंभिक इलाज के बाद इसलिए भोपाल रेफर किया गया ताकि वहां उनकी जांच हो जाएगी। अगर ब्लॉकेज या अन्य कोई समस्या है तो वहां उनका ट्रीटमेंट भी अच्छे से हो जाएगा। क्योंकि अशोकनगर की अपेक्षा भोपाल में बेहतर स्वास्थ सुविधा है।
यह भी पढ़ें : रेलवे ट्रेक पर शरारती यूट्यूबर ने फोड़े पटाखे, खुले आम दे रहा बड़े हादसे को निमंत्रण
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।