केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की गाड़ी से भीषण सड़क हादसा, एक टीचर की मौत, तीन बच्चे घायल

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की गाड़ी और एक बाइक की जोरदार टक्कर हो गई है। इस हादसे में बाइक सवार टीचर की मौत हो गई है। जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

छिंदवाड़ा. चुनाव प्रचार कर लौट रहे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की गाड़ी से एमपी में भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 1 टीचर की मौत हो गई है। वहीं तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को होने जा रहे हैं। ऐसे में युद्ध स्तर पर प्रचार प्रसार चल रहा है। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी चुनाव प्रचार कर नरसिंहपुर लौट रहे थे। तभी छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर के बीच अमरवाड़ा के समीप भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें प्रहलाद पटेल और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक की मौत तीन घायल हो गए हैं।

Latest Videos

यह भी पढ़ें : MP Election 2023 : सीधी में गरजे पीएम मोदी, बोले कांग्रेस ने लूटा है, भाजपा ने जनता का पैसा बचाया है

ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, मचा हंगामा 

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की गाड़ी जब मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से न​र​सिंहपुर के लिए लौट रही थी। तभी रास्ते में अचानक से एक बाइक उनकी गाड़ी के सामने आ गई। बताया जा रहा है कि बाइक रांग साइड थी। इस कारण आमने सामने की टक्कर हो गई। चूंकि बाइक और कार की भिडंत जोरदार थी। इस कारण बाइक पर सवार शिक्षक ​निरंजन सूर्यवंशी की मौत हो गई। जबकि अन्य तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना का विरोध करते हुए चक्काजाम कर दिया।

 

यह भी पढ़ें :  MP Elections 2023 : भाजपा के प्रचार में दौड़ रही एसयूवी पलटी, 3 कार्यकर्ताओं की मौत, कई घायल

 

प्रहलाद पटेल को आई मामूली चोटें

दुर्घटना में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को मामूली चोटें आई है। उनकी गाड़ी काफी क्षतिग्रस्त हो गई है। केंद्रीय मंत्री ने हादसे में घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर पर रेफर किया गया। फिर केंद्रीय मंत्री दूसरी गाड़ी से नरसिंहपुर के लिए रवाना हुए।

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'