केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की गाड़ी से भीषण सड़क हादसा, एक टीचर की मौत, तीन बच्चे घायल

Published : Nov 08, 2023, 07:39 AM ISTUpdated : Nov 08, 2023, 07:58 AM IST
prahlad patel

सार

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की गाड़ी और एक बाइक की जोरदार टक्कर हो गई है। इस हादसे में बाइक सवार टीचर की मौत हो गई है। जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

छिंदवाड़ा. चुनाव प्रचार कर लौट रहे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की गाड़ी से एमपी में भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 1 टीचर की मौत हो गई है। वहीं तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को होने जा रहे हैं। ऐसे में युद्ध स्तर पर प्रचार प्रसार चल रहा है। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी चुनाव प्रचार कर नरसिंहपुर लौट रहे थे। तभी छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर के बीच अमरवाड़ा के समीप भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें प्रहलाद पटेल और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक की मौत तीन घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें : MP Election 2023 : सीधी में गरजे पीएम मोदी, बोले कांग्रेस ने लूटा है, भाजपा ने जनता का पैसा बचाया है

ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, मचा हंगामा 

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की गाड़ी जब मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से न​र​सिंहपुर के लिए लौट रही थी। तभी रास्ते में अचानक से एक बाइक उनकी गाड़ी के सामने आ गई। बताया जा रहा है कि बाइक रांग साइड थी। इस कारण आमने सामने की टक्कर हो गई। चूंकि बाइक और कार की भिडंत जोरदार थी। इस कारण बाइक पर सवार शिक्षक ​निरंजन सूर्यवंशी की मौत हो गई। जबकि अन्य तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना का विरोध करते हुए चक्काजाम कर दिया।

 

यह भी पढ़ें :  MP Elections 2023 : भाजपा के प्रचार में दौड़ रही एसयूवी पलटी, 3 कार्यकर्ताओं की मौत, कई घायल

 

प्रहलाद पटेल को आई मामूली चोटें

दुर्घटना में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को मामूली चोटें आई है। उनकी गाड़ी काफी क्षतिग्रस्त हो गई है। केंद्रीय मंत्री ने हादसे में घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर पर रेफर किया गया। फिर केंद्रीय मंत्री दूसरी गाड़ी से नरसिंहपुर के लिए रवाना हुए।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं