बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) का भाई शालिग्राम फिर चर्चा में है। वजह है उनकी गुंडागर्दी सामने आई है। धीरेंद्र शास्त्री के भाई पर आरोप कि उन्होंने रात टोल प्लाजा कर्मचारियों के साथ मारपीट की है।
छतरपुर.( मध्य प्रदेश). बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) अपनी भगवत कथा और दिव्य दरबार के लिए जाने जाते हैं। लेकिन उनके भाई शालिग्राम की जब कभी चर्चा होती है तो विवाद की वजह से होती है। अब फिर उनकी गुंडागर्दी सामने आई है। धीरेंद्र शास्त्री के भाई पर आरोप लगा है कि उन्होंने रविवार देर रात टोल प्लाजा कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की है। इतनी ही नहीं इसको लेकर पुलिस थाने में मामला भी दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बाबा बागेश्वर के भाई सहित 10 लोगों पर दर्ज किया केस
दरअसल, यह पूरी घटना छतरपुर जिले में गुलगंज थाना क्षेत्र का है। जहां बागेश्वर के भाई शालिग्राम गर्ग ने अपने साथियों के साथ मिलकर यह गुंडागर्दी की है। शालिग्राम गर्ग सहित 10 लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। लेकिन मारपीट के बाद से सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
गाड़ी रोकी तो बाबा का भाई करने लगा मारपीट
बता दें कि शालिग्राम गर्ग रविवार देर रात अपनी कार से कुछ साथियों के साथ गुलगंज थाने के टोल प्लाजा पार कर रहे थे। जब टोल कर्मियों ने उनसे पैसा मांगा और उनकी गाड़ी रोकी तो वह उनके साथ गुंडागर्दी करने लगे। साथ ही उन्हें मारने लगे।
जब बागेश्वर के भाई ने शादी में चलाई थी
बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम के खिलाफ पुलिस ने यह कोई पहली बार मामला दर्ज नहीं किया है। इससे पहले भी वो विवादों में रह चुका है। बात पिछल साल फरवरी महीने की है जब शालिग्राम गर्ग के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। शालिग्राम पर आरोप था कि उसने बलपूर्वर एक दलित की बेटी की शादी में घुसकर दलित परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। साथ ही गाली-ग्लौज भी की थी। उनपर शादी में घुसकर तमिंचा चलाने का भी आरोप है।