गृहमंत्री अमित शाह का 22 जून को एमपी दौराः रानी दुर्गावती गौरव यात्रा की करेंगे शुरूआत, स्वागत के लिए होगा रोड शो

केंद्रीय गृहमंत्री व सहकारिता मंत्री अमित शाह का गुरुवार के दिन मध्य प्रदेश के बालाघाट में दौरा प्रस्तावित है। यहां पहुंच कर वे जनता को संबोधित करने के बाद राना दुर्गावती गौरव यात्रा की शुरूआत करेंगे। बालाघाट में खुली जीप पर होगा रोड शो।

बालाघाट (balaghat News). केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का गुरुवार के दिन मध्य प्रदेश में दौरा होने वाला है। वे प्रदेश के बालाघाट शहर पहुंच कर रानी दुर्गावती गौरव यात्रा की शुरूआत करेंगे। इसकी जानकारी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दी। इस गौरव यात्रा का समापन पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 27 जून को किया जाएगा। इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी खुद शहडोल पहुंचेगे। रानी दुर्गावती की वीरता और बलिदान की गाथा लोगों तक पहुंचाने के लिए 6 दिनी गौरव यात्रा की शुरूआत छिंदवाड़ा से की जाएगी।

गृहमंत्री के आने और रोड शो के चलते बालाघाट में ट्रैफिक किया जाएगा डायवर्ट

Latest Videos

गृहमंत्री का कार्यक्रम शहर के उत्कृष्ट विद्यालय में रखा गया है जहां वे रानी दुर्गावती के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर जनसभा को संबोधित करेंगे इसके बाद गौरव यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इसके पूर्व उनके स्वागत के लिए डेढ़ किमी लंबा रोड शो किया जाएगा। कार्यक्रम में भारी भीड़ के जुटने और रोड शो के चलते यहां का ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। इसके लिए पुलिस ने रूट जारी किया है। शहर में सुबह 10 से शाम 7 बजे तक ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहने वाली है। लोग लालबर्रा से बालाघाट जाने या बैहर और गोंदिया जाने के लिए डेंजर रोड का उपयोग करेंगे। इसके साथ ही शहर में भारी वाहनों की इंट्री पर बैन रहेगा। जो कि गुरुवार 12 बजे से रात 9 बजे तक रहने वाला है।

सुरक्षा के साथ लोगों के पानी के भी किए गए इंतजाम

गृहमंत्री अमित शाह के आगमन के चलते पुलिस अधिकारी अलर्ट मोड पर है पूरे इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। शहर में गृहमंत्री के कार्यक्रम के दौरान 1 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों का सख्त पहरा रहेगा। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाके को ड्रोन की सहायता से भी नजर रखी जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाली भीड़ को उमस गर्मी से दिक्कत ना हो इसके बड़े बड़े डोम बनाने के साथ ही पानी की उचित व्यवस्था की गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग