road accident:एक बाइक सवार को बचाने में हुई 3 मौते, 4 हुए घायल, मासूम को पता नहीं मां इस दुनिया से हो गई विदा

Published : Apr 16, 2023, 02:20 PM IST
road accident in MP

सार

मध्यप्रदेश के बालाघाट शहर से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। भीषण एक्सीडेंट एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हालांकि उसकी जान तो बच गई लेकिन एक ही परिवार के 3 लोगों की जान चली गई वहीं 4 लोग घायल हो गए।

बालाघाट (balaghat). मध्यप्रदेश के बालाघाट शहर से रविवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई। महाराष्ट्र की एक फैमली की कार पेड़ से टकराने के चलते परिवार के 3 लोगों की जान चली गई जबकि 4 लोग घायल हो गए जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। परिवार यहां से आयुर्वेदिक दवाई लेकर लौट रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया। हादसा रजेगांव पुलिस चौकी के पास नेवरगांवकला घिसर्री के पास हुआ। किरनापुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। शवों को मॉर्चरी में रखवा परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

आयुर्वेदिक दवाई लेने आया था परिवार

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि परिवार महाराष्ट्र के चंद्रपुर शहर के ब्रह्मपुरी इलाके में रहने वाला था। ये लोग एमपी के बालाघाट के बैहर में स्थित कुमादेही में आयुर्वेदिक औषधि लेने आया हुआ था। वह रजेगांव पहुंचा परिवार जल्दी ही बैहर पहुंचना चाहता था ताकि दवाई लेकर दिन ही दिन में महाराष्ट्र वापस लौट सके। इसी दौरान जैसे ही कार मंगोली गांव पहुंची सामने से एक बाइक सवार सामने आ गया। उसको अचानक देख कार चालक ने अपना संतुलन खो दिया और कार पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग घायल हो गए।

मासूम को पता नहीं मां अब नहीं रही 

जिस समय हादसा हुआ उस दौरान कार को विजय बडोले कार चला रहे थे। उनके बगल में उनकी पत्नी कुंदा बैठी हुई थी। पीछे के सीट में बेटा गिरीश, बेटी मोनाली चौधरी बहू बबीता और पोता हंसित और पोती विदिशा बैठी थी। पेड़ से टकराने के बाद बेटी मोनाली ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि मां कुंता और बेटे गिरीश ने इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गई। वहीं कार चला रहे विजय की हालत गंभीर है जबकि दोनो मासूमों को कोई गहरी चोट नहीं लगी है। घटना की जानकारी पुलिस को आसपास से गुजरने वाले लोगों ने दी।

किरनापुर थाने के अधिकारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि घायलों के परिजनों के घटना की जानकारी दे दी गई है । वे लोग महाराष्ट्र से बालाघाट के लिए रवाना हो चुके है। शवों को मॉर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों की मौजूदगी में पीएम कराया जाएगा।

इसे भी पढ़े- बूंदी में भीषण सड़क हादसाः मौत भी मां और बच्चों को नहीं कर सकी जुदा, 3 के दर्दनाक अंत ने लोगों को रूला दिया

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert