मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले में ऐलान किया कि प्रदेश में गुंडे, बदमाश, माफियाओं से 21 हजार एकड़ जमीन छुड़ाई गई है यह जमीन गरीबों में बांटी जाएगी। प्रदेश में अब कोई भी गरीब बिना जमीन के नहीं रहेगा।
भोपाल. मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में नबंवर-दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों को जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने कमर कस ली है। एक तरफ जहां सत्ताधारी पार्टी घोषणाओं की झड़ी लगा रही है तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरना शुरू कर दिया है। हलांकि इन सबके बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मतदाताओं को लुभाने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने गरीबों को जमीन खरीदकर प्लाट देने का ऐलान किया है।
मध्य प्रदेश में नहीं रहेगा कोई गरीब
दरअसल, सीएम शिवराज आज सीधी जिले के गोतरा गांव में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में 6 हजार भूमिहीन हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्र वितरित करने के लिए पहुंचे हुए थे। सभा को संबोंधित करते हुए सीएम ने ऐलान किया कि मध्यप्रदेश की धरती पर कोई गरीब रहने की जमीन के बिना नहीं रहेगा, यह हमारा संकल्प है।
गुंडों-माफियाओं से छड़ाई गई 21 हजार एकड़ जमीन गरीबों को मिलेगी
सीएम शिवराज ने कहा-प्रदेश में गुंडे, बदमाश, माफियाओं से 21 हजार एकड़ जमीन छुड़ाई गई है यह जमीन गरीबों में बांटी जाएगी। जहां जमीन नहीं होगी वहां शासकीय जमीन पर प्लाट देंगे और जमीन नहीं होने पर खरीद पर प्लाट दिए जाएंगे।
पूरे देश में हो रही लाड़ली बहना योजना की चर्चा
बता दें कि इस समय सीएम शिवराज द्वारा शुरू की गई एक नई कल्याणकारी योजना 'लाड़ली बहना योजना' की प्रदेश ही नहीं पूरे देशभर में चर्चा हो रही है। इस योजना के अनुसार राज्य की मध्यम वर्ग और गरीब महिलाओं को एक हजार रुपए महीना मुफ्त में दिया जाएगा। यह स्कीम 13 अप्रैल 2023 से शुरू की गई है। इसके के लिए अभी आवेदन भी लिए जा रहे हैं।