
इंदौर. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक क्रूर पति ने अपनी गर्भवती पत्नी को सिलबट्टे से बेरहमी से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। आरोपी ने यह हत्या इस वजह से की है कि उसे शक था कि उसकी बीवी के किसी से अवैध संबंध हैं।
क्रूर पति ने कोख में ही अपने बच्चे को मार डाला
दरअसल, यह शॉकिंग घटना इंदौर के खजराना थाने इलाके में कर्बला मैदान दरगाह के पास की कॉलोनी की है। जहां इरफान नाम के आरोपी ने अपनी तीन महीने की गर्भवती पत्नी रुख्साना की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच आए दिन विवाद हो रहा था। कारण इरफान बीवी के चरित्र पर शक करता था। इसको लेकर वह रुख्साना के साथ मारपीट भी कर चुका था। बस रोज-रोज की लड़ाई से छुटकारा पाने के लिए आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया।
खून से सनी महिला को लेकर पड़ोसी पहुंचे अस्पताल
पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला है कि पत्नी के सिर से खून बहने लगा तो आरोपी डर के कारण वहां से फरार हो गया। इसके बाद महिला की चीख-पुकार की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। फिर किसी तरह पड़ोसी महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे। लेकिन पहुंचते ही महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस आरोपी की तलाश करने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।