
Betul Labour Tax Notice: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दिहाड़ी मजदूर को 314 करोड़ रुपये की आयकर देनदारी का नोटिस थमा दिया गया। मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले चंद्रशेखर पंडित राव कोहाड़ की मासिक आमदनी मुश्किल से ₹6,000 है, लेकिन अचानक इस नोटिस ने उनकी पूरी दुनिया को झकझोर दिया।
मामला तब सामने आया जब महाराष्ट्र के आयकर विभाग ने बैतूल के मुलताई नगर पालिका से चंद्रशेखर के नाम दर्ज संपत्ति की जानकारी मांगी। जांच के दौरान पालिका ने पाया कि जिस जमीन के आधार पर नोटिस भेजा गया, वो वास्तव में किसी मनोहर हरकचंद नामक व्यक्ति के नाम पर दर्ज है।
चंद्रशेखर, जो गांधी वार्ड में किराए के छोटे मकान में रहते हैं, मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें जब आयकर विभाग का नोटिस मिला, तो उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। उन्हें सपने में भी करोड़ों की राशि की उम्मीद नहीं थी।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि नागपुर की एक बैंक में चार साल पहले खोले गए चंद्रशेखर के चालू खाते से भारी वित्तीय लेन-देन हुआ था। शक जताया जा रहा है कि उसी खाते के ज़रिए टैक्स चोरी का बड़ा खेल खेला गया। अब मामले की तह तक जाने के लिए जांच की जा रही है।
चंद्रशेखर का कहना है कि इस नोटिस के बाद उनकी मानसिक स्थिति खराब हो गई है, पत्नी की तबीयत बिगड़ गई है और वह खुद दिल की बीमारी से जूझ रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब वह कानूनी सहायता लेने और आयकर विभाग से बात करने की कोशिश कर रहे हैं।
नगर पालिका के प्रभारी सीएमओ जीआर देशमुख ने बताया कि, “हमें संपत्ति जानकारी भेजने को कहा गया था, जांच में यह स्पष्ट हुआ कि जमीन चंद्रशेखर के नाम पर नहीं है। हमने आयकर विभाग को सही रिपोर्ट सौंप दी है।” 314 करोड़ का आयकर नोटिस सिर्फ एक मजदूर की नहीं, बल्कि सिस्टम की चूक का मामला है। प्रशासन की जांच और रिपोर्टिंग के बाद अब उम्मीद है कि चंद्रशेखर को जल्द ही न्याय मिलेगा। लेकिन यह घटना बताती है कि बैंकिंग और दस्तावेजी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और सतर्कता कितनी जरूरी है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।