भैरूंदा में बोले शिवराज सिंह चौहान के बेटे, सरकार से लड़ने को तैयार हूं, आपके बिना चैन की नींद नहीं सो सकूंगा

Published : Jan 13, 2024, 12:52 PM ISTUpdated : Jan 13, 2024, 12:55 PM IST
Bhairunda Sehore

सार

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय का एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।ये बयान उन्होंने भैरूंदा में भारत संकल्प यात्रा के दौरान कही। उन्होंने जनता से कहा कि वे आपसे किए गए सभी वादें पूरे करवाएंगे।

सीहोर. शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान भी अब मैदान में उतर चुके हैं। उन्होंने जनता के बीच पहुंचकर पार्टी द्वारा उनसे किए गए वादे पूरे कराने का दावा किया है। उन्होंने ये तक कहा है कि मैं आपके बीच नहीं आउंगा तो मुझे चैन से नींद भी नहीं आएगी। आपसे किए हुए वादे पूरे कराने के लिए मुझे सरकार से भी लड़ना पड़ा तो मैं तैयार हूं।

सरकार से भी लड़ना पड़ा तो मैं तैयार

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में स्थित भैरूंदा में शुक्रवार को पूर्व सीएम के बेटे कार्तिकेय ने कहा कि मुझे आपसे किए हुए वादे पूरे करवाने के लिए अपनी सरकार से भी लड़ना पड़ा तो मैं तैयार हूं। हालांकि उन्होंने कहा कि ये नौबत नहीं आएगी। क्योंकि सरकार अपनी है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा

दरअसल मध्यप्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत शुक्रवार शाम को भैरूंदा के कोसमी में एक सभा का आयोजन हुआ। इस सभा में कार्तिकेय ने कहा कि मैं नेता नहीं हूं और मेरा राजनीति में आने का भी कोई विचार नहीं है। चूंकि मैं आपसे वोट मांगने आया था। इसलिए मुझे अगर आपसे किए हुए वादों को पूरा करवाने के लिए सरकार से भी लड़ना पड़े तो मैं तैयार हूं। इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।

मैं चेन की नींद नहीं सो सकूंगा

सभा को संबोधित करते हुए कार्तिकेय ने कहा कि आप मुझे इज्जत देते हैं। इसलिए मैं आपके बीच आता हूं। चूंकि अब पिताजी मुख्यमंत्री नहीं है। ऐसे में अगर मैं आपके बीच नहीं आउंगा तो रात को चैन की नींद नहीं सो सकूंगा। वे बोले की आपके भैया शिवराज सिंह ने जो मेहनत की है। उसके कारण फिर से एमपी में भाजपा की सरकार है। यही नहीं भाजपा ने कई राज्यों में सरकार पलटकर भारी बहुमत हासिल किया है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी