लोकसभा चुनाव होते ही बंद होगी लाड़ली बहना योजना, नेता प्रतिपक्ष उमेश सिंघार ने मुरैना में किया बड़ा दावा

Published : Jan 12, 2024, 08:58 AM ISTUpdated : Jan 12, 2024, 09:02 AM IST
congress mp

सार

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष उमेश सिंघार गुरुवार को मध्यप्रदेश के मुरैना पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान दावा किया कि लोकसभा चुनाव होते ही लाड़ली बहना योजना बंद हो जाएगी।

मुरैना. मध्यप्रदेश में हालही 10 जनवरी को सीएम मोहन यादव ने 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहना के खाते में करीब 1576 करोड़ रुपए डाले हैं। इस बार प्रत्येक लाड़ली बहना के खाते में 1250 रुपए आए हैं। एमपी की भाजपा सरकार द्वारा लाड़ली बहना की 8 वीं किश्त जारी होने के बाद कांग्रेस नेता इस योजना के बंद होने का दावा कर रहे हैं।

मुरैना में कहा बंद होगी योजना

दरअसल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमेश सिंघार मुरैना में मीडिया से रूबरू हुए। जहां जीतू पटवारी ने कहा कि वे भाजपा के घोषणा पत्र का पूरी तरह पालन करवाएंगे। इसके लिए भले ही उन्हें सड़क पर ही क्यों न उतरना पड़े।

2 लाख नाम काट दिये

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमेश सिंघार ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जो वादे किए गए थे। उनसे वह पीछे हट रही है। हालही लाड़ली बहना योजना में 2 लाख लाड़ली बहना की छंटनी कर दी है। जो आनेवाले समय में और भी अधिक हो जाएगी। उन्होंने कहा कि ये योजना लोकसभा चुनाव होते ही बंद हो जाएगी। क्योंकि भाजपा सिर्फ चुनाव के समय घोषणा करती है। चुनाव होते ही वे घोषणाएं पूरा नहीं करती हैं। अभी तक सस्ते गैस सिलेंडर का फायदा भी जनता को नहीं मिल रहा है। इस दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा ने दावा किया था कि लाड़ली बहना को 3000 रुपए महीना देंगे। लेकिन अभी भी उन्हें 1250 रुपए ही दिये हैं।

यह भी पढ़ें: लाड़ली बहना के खाते में डाले 1576 करोड़ रुपए, सीएम मोहन यादव की भी होने लगी जय-जयकार

सीएम ने कहा चालू रहेगी योजना

जहां कांग्रेस द्वारा लाड़ली बहना योजना आनेवाले समय में बंद होने का दावा किया जा रहा है। वहीं एमपी में भाजपा सरकार बनते ही सीएम मोहन यादव ने कहा था कि कोई योजना बंद नहीं होगी। लाड़ली बहनों के खाते में तय तारीख को पैसा डलेगा। वहीं दूसरी तरफ शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा है कि हम लाड़ली बहना और प्रदेश की जनता के लिए काम करेंगे। हमारा संकल्प है कि लाड़ली बहना को लखपति बनाएंगे।

यह भी पढ़ें: इंदौर में शादी के 24 दिन बाद मायके गई बीवी तो पति ने चाकू से गला काटकर दे दी जान, लिखा... अब नहीं करूंगा

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी