इंदौर में शादी के 24 दिन बाद मायके गई बीवी तो पति ने चाकू से गला काटकर दे दी जान, लिखा... अब नहीं करूंगा

Published : Jan 11, 2024, 05:08 PM IST
indore bivi

सार

शादी के महज 24 दिन बाद जब एक पत्नी अपने पति को छोड़कर मायके चली गई तो पति ने गला काटकर अपनी जान दे दी। उसकी लाश के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है।

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक कैफे चलाने वाले युवक ने हालही नेपानगर की एक लड़की से शादी की थी। शादी हुए 24 दिन भी नहीं बीते और दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई। ऐसे में जब पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई तो उसने बुधवार को चाकू से अपना गला काट कर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेज दिया।

सुसाइड नोट में लिखा सॉरी

मरने से पहले युवक ने सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने लिखा कि मुझसे गलती हो गई है, आगे से ऐसा नहीं करूंगा। पुलिस ने युवक के शव के पास से सुसाइड नोट जब्त किया वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने घरवालों के बयान भी लिए हैं।

16 दिसंबर को हुई थी शादी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के भगवानदीन नगर अनुराग अपार्टमेंट में स्थित पेंट हाउस में संदीप नामक युवक ने सुसाइड कर लिया है। उसने 16 दिसंबर को ही नेपानगर की एक युवती से शादी की थी। जो शिक्षिका है। सोमवार को उसकी पत्नी नेपानगर चली गई। संदीप को घरवालों ने फोन लगाया, लेकिन जब संदीप ने कई बार घंटी जाने के बाद भी फोन नहीं उठाया तो घरवाले पेंट हाउस में पहुंचे, जहां संदीप का कटा हुआ गला और हाथ में चाकू देखकर दंग रह गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

पत्नी के बयान पर जांच

पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी के बयान लिए हैं। इसी के साथ दोनों पक्षों के घरवालों के बयान भी लिए जा रहे हैं। उसी के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी