मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव की भी जय जयकार होने लगी है। क्योंकि उन्होंने 10 जनवरी को लाड़ली बहना को बड़ा तोहफा दे दिया है।
भोपाल. एमपी के सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने 10 जनवरी को सिंगल क्लिक के माध्यम से 1250 रुपए के हिसाब से रुपए महीना के हिसाब से 1576 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए हैं। ये राशि प्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख बहनों के खाते में पहुंची है।
मोहन यादव की भी होने लगी जय जयकार
लाड़ली बहना योजना शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई थी। लेकिन जब भाजपा की सरकार बनने के बाद मोहन यादव को सीएम बनाया गया तो लाड़ली बहना को टेंशन हो गया था कि योजना की राशि अब मिलेगी या नहीं। हालांकि सीएम बनने के बाद मोहन यादव ने भी साफ कह दिया था कि कोई योजना बंद नहीं होगी। लाड़ली बहनों के खाते में भी तय तारीख को पैसा डलेगा।
1 करोड़ 29 लाख बहना
प्रदेश में इस योजना के तहत करीब 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपए महीना के हिसाब से राशि ट्रांसफर की गई है। ये राशि योजना की शुरुआत में 1000 रुपए महीना थी। जिसे बाद में बढ़ाकर 1250 रुपए महीना कर दिया था। फिलहाल जनवरी में भी ये राशि 1250 रुपए महीना के हिसाब से ट्रांसफर की गई है। हालांकि शिवराज सिंह चौहान ने इस राशि को 3000 रुपए महीने तक ले जाने का वादा किया था।
यह भी पढ़ें: अभिनेत्री नयनतारा सहित अन्नपूर्णी फिल्म के कलाकारों के खिलाफ MP में केस दर्ज
2 लाख घटी लाड़ली बहना की संख्या
सरकार द्वारा लाड़ली बहना की 8 वीं किश्त जारी की गई है। इस किश्त के जारी होने के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नई सरकार ने लाड़ली बहनों की संख्या 2 लाख घटा दी है। कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने लिखा कि झूठे विज्ञापनों की सच्चाई, कर्ज का बोझ नहीं ढो पा रही विज्ञापन से बनी भाजपा सरकार। उनका कहना है कि शिवराज सिंह चौहान द्वारा जब योजना की शुरुआत की गई थी तब इस योजना में कुल 1 करोड़ 31 लाख लाड़ली बहना थी। लेकिन अब 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहना रह गई है।
यह भी पढ़ें: इंदौर में स्कूल बस हादसा, 32 साल के व्यापारी की मौत से फूटा आक्रोश, रोते बिलखते परिजनों ने किया चक्काजाम