नेटफ्लिक्स पर आई अभिनेत्री नयनतारा की फिल्म में भगवान राम का अपमान करने के साथ ही कई सीन धार्मिक भावनाओं को ठेंस पहुंचाने वाले है। जिनके खिलाफ एमपी के जबलपुर में हिंदू सेवा परिषद द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है।
जबलपुर. देशभर में जहां भगवान राम की जय जयकार हो रही है। हर कोई अयोध्या में हो रही भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साहित है। वहीं दूसरी तरफ नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म अन्नपूर्णी में भगवान राम का अपमान किया गया है। जिसके चलते हिंदू सेवा परिषद द्वारा मंगलवार को अभिनेत्री नयनतारा सहित फिल्म के अन्य कलाकारों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
अभिनेत्री नयनतारा सहित अन्य कलाकारों के खिलाफ केस मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में दर्ज कराया गया है। यहां हिंदू सेवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अतुल जसवानी के साथ सौरभ जैन, गौरव साहू, नितिन सोनपाली, जितेंद्र कुमार, अक्षय झा सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी ओमती थाने पहुंचे। जहां उन्होंने थानेदार वीरेंद्र सिंह पंवार को एक आवेदन के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाकर इस मामले में सख्त कार्रवाई करवाने की मांग की है।
हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस फिल्म में भगवान राम का अपमान किया गया है। जो हिन्दूओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। इस फिल्म के कई सीन ऐसे हैं। जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है। इस फिल्म में कई ऐसी टिप्पणियां भी की गई है। जो पूरी तरह से गलत है। ऐसे में इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाई जाए या फिर उन सीन को हटाया जाए, जिनसे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है।