लाड़ली बहना के लिए शिवराज सिंह चौहान ने कही बड़ी बात, क्या 10 जनवरी को आएगा पैसा, देखें वीडियो

Published : Jan 09, 2024, 05:18 PM ISTUpdated : Jan 09, 2024, 05:20 PM IST
ladli bahana

सार

सोशल मीडिया पर शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लाड़ली बहना के लिए कुछ बोल रहे हैं।

भोपाल. शिवराज सिंह चौहान भले ही सीएम नहीं रहे, लेकिन वे अभी भी एक्टिव हैं। सोशल मीडिया से लेकर जनता के बीच पहुंचने तक में वे कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। हालही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि लाड़ली बहना को लखपति बनाएंगे।

 बोले शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो में कहा कि प्रदेश के विकास और जनसहयोग के कार्यों में हम हर संभव सहयोग करेंगे। मुझे खुशी है कि योजनाएं जारी रहेंगी और फिर 10 तारीख को लाड़ली बहना के खाते में पैसा आएगा, और हमारा संकल्प ये भी है कि लाड़ली बहना को लखपति बहना बनाना है। ये केवल कहने के लिए मैंने नहीं कहा था, उसके लिए मैं निरन्तर काम करूंगा। मुख्यमंत्री भी उसी दिशा में और सरकार भी हमारी उसी दिशा में प्रयत्न करेगी। प्रधानमंत्री जी ने भी चार जातियां कहीं है। गरीब, किसान, महिला युवा, महिला सशक्तिरण मेरा भी जीवन का मिशन है मेरी सरकार के जीवन का भी मिशन है।

 

 

यह भी पढ़ें: कौन है ये 10 साल का लड़का जो 700 किलोमीटर स्केटिंग करते हुए जा रहा राम मंदिर अयोध्या

10 जनवरी को फिर लाड़ली बहना की किश्त

आपको बतादें कि शिवराज सिंह चौहान लगातार एक्टिव रहते हैं। वे अभी भी जनता से जुड़े हैं। उन्होंने साफ कहा है कि जो योजनाएं शुरू की गई थी। वे लगातार जारी रहेंगी। 10 जनवरी को फिर लाड़ली बहना योजना की किश्त डाली जाएगी। उन्होंने अपने बंगले के बाहर भी लिखवा रखा है मामा का घर, उनका कहना है कि मामा भांजे का रिश्ता हमेशा रहेगा। हम अपने घर से भी जनता से की सेवा करने का कोई अवसर नहीं छोड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: गर्ल्स हॉस्टल से गायब 26 लड़कियां मिलीं, जो नहीं बनती थी क्रिश्चन जानिये वो कहां जाती थी

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी