बालाघाट में SBI बैंक का एटीएम काटकर 10 लाख रुपए ले उड़े चोर, काट दिए थे सीसीटीवी के तार

बालाघाट जिले में एसबीआई बैंक के एटीएम को काटकर 10 लाख रुपए से अधिक की चोरी हुई है। चोरों ने एटीएम काटने से पहले सीसीटीवी कैमरे के तार काट दिए थे। इस कारण घटना सीसीटीवी कैमरें भी कैद नहीं हो पाई।

बालाघाट. मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में चोरों ने रविवार देर रात एसबीआई बैंक के एटीएम को काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने करीब 10 लाख से अधिक की चोरी की। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना से साफ पता चल रहा है कि चोर बड़े शातिर थे। क्योंकि वारदात से पहले उन्होंने सीसीटीवी के तार काट दिए थे।

यहां हुई 10 लाख की चोरी

Latest Videos

बालाघाट जिले के वारासिवनी क्षेत्र में आनेवाले गर्रा चौक पर एक एसबीआई बैंक का एटीएम है। इस एटीएम में लाखों रुपए केश था। यहां रविवार देर रात अज्ञात चोरों ने पहले सीसीटीवी कैमरे के तार काट दिए। ताकि चोरों की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद नहीं हो और चोरों की पहचान भी नहीं हो सके। इसके बाद उन्होंने कटर से एटीएम को काटा, जिसके बाद उसमें रखे करीब 10 लाख 85 हजार रुपए चोरी कर ले उड़े।

सोमवार को पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी सोमवार सुबह मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इसी के साथ एसपी, एडिशनल एसपी सहित थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के आदेश दिए। ताकि आरोपियों को पकड़ा जा सके।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina