'मैं लाड़ली बहनों को लखपति बनाऊंगा...ढोल-ताशे ‎बजाओ-कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा' शिवराज का बड़ा बयान

Published : Jan 08, 2024, 02:06 PM IST
shivraj singh chouhan

सार

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने गृह जिले सीहोर दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी ही सरकार के ढोल-ताशे संचालकों ने नए नियमों को लेकर  ऐसा बयान दिया जो चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने कहा ढोल-ताशे ‎बजाएं-कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा'

सीहोर. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। अब चौहान का एक बयान सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि आप लोग ढोल-ताशे बजाएं, अगर कोई रोकेगा तो मैं उसे देख लूंगा।

'आंधी नहीं तूफान है, शिवराज सिंह चौहान है'

दरअसल, शिवराज सिंह चौहान अपने सीहोर जिले के भैरुंदा में पहुंचे थे। इस दौरान नगर परिषद भैरुंदा में शिवराज सिंह चौहान का समर्थकों ने फूल बरसाकर स्वागत किया और मामा के नारों की गूंज सुनाई दी। तो महिलाएं भैया-भैया...चिल्लाती रहीं। तो वहीं युवा और बच्चों ने कहा- आंधी नहीं तूफान है, शिवराज सिंह चौहान है... ।

'ढोल-ताशे बजाओ, कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा'

बता दें कि सीहोर दौरे के दौरान बैंड-बाजे, ढोल-ताशे संचालकों ने नए नियमों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया था। डीजे संचालकों ने कहा था कि सरकार के ‎लगाए गए प्रतिबंध से हमारी रोजी-रोटी छिन जाएगी। तभी शिवराज सिंह ने उनसे बात करते हुए कहा 'आप ढोल बजाओ, ताशे बजाओ, आप बैंड बजाओ... कोई रोक नहीं है, कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा।'‎

'लाड़ली बहना को लखपति बनाने का अभियान में चलाऊंगा'

वहीं शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं से बात करते हुए कहा कि 10 तरीख आ रही है, बहनों आपके खाते में पैसा आ जाएगा। मैंने लाड़ली बहना को लखपति बनाने का संकल्प लिया है। इसको लेकर अभियान में चलाऊंगा। किसी भी तरह की को कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। भांजे-भांजियों आप पढ़ाई कीजिए...सरकार गरीब बच्चों की शानदार पढ़ाई के लिए सीएम राइज स्कूल बन रही है।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी