'मैं लाड़ली बहनों को लखपति बनाऊंगा...ढोल-ताशे ‎बजाओ-कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा' शिवराज का बड़ा बयान

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने गृह जिले सीहोर दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी ही सरकार के ढोल-ताशे संचालकों ने नए नियमों को लेकर  ऐसा बयान दिया जो चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने कहा ढोल-ताशे ‎बजाएं-कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा'

Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 8, 2024 8:36 AM IST

सीहोर. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। अब चौहान का एक बयान सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि आप लोग ढोल-ताशे बजाएं, अगर कोई रोकेगा तो मैं उसे देख लूंगा।

'आंधी नहीं तूफान है, शिवराज सिंह चौहान है'

Latest Videos

दरअसल, शिवराज सिंह चौहान अपने सीहोर जिले के भैरुंदा में पहुंचे थे। इस दौरान नगर परिषद भैरुंदा में शिवराज सिंह चौहान का समर्थकों ने फूल बरसाकर स्वागत किया और मामा के नारों की गूंज सुनाई दी। तो महिलाएं भैया-भैया...चिल्लाती रहीं। तो वहीं युवा और बच्चों ने कहा- आंधी नहीं तूफान है, शिवराज सिंह चौहान है... ।

'ढोल-ताशे बजाओ, कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा'

बता दें कि सीहोर दौरे के दौरान बैंड-बाजे, ढोल-ताशे संचालकों ने नए नियमों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया था। डीजे संचालकों ने कहा था कि सरकार के ‎लगाए गए प्रतिबंध से हमारी रोजी-रोटी छिन जाएगी। तभी शिवराज सिंह ने उनसे बात करते हुए कहा 'आप ढोल बजाओ, ताशे बजाओ, आप बैंड बजाओ... कोई रोक नहीं है, कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा।'‎

'लाड़ली बहना को लखपति बनाने का अभियान में चलाऊंगा'

वहीं शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं से बात करते हुए कहा कि 10 तरीख आ रही है, बहनों आपके खाते में पैसा आ जाएगा। मैंने लाड़ली बहना को लखपति बनाने का संकल्प लिया है। इसको लेकर अभियान में चलाऊंगा। किसी भी तरह की को कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। भांजे-भांजियों आप पढ़ाई कीजिए...सरकार गरीब बच्चों की शानदार पढ़ाई के लिए सीएम राइज स्कूल बन रही है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया बीजेपी के बड़े खेल का खुलासा #Shorts #RahulGandhi
Ganesh Chaturthi 2024 Muhurat: गणेश चतुर्थी पर क्या है शुभ मुहूर्त, कब भूलकर भी न करें स्थापना
पहली लिस्ट जारी होते ही Haryana BJP में लगी इस्तीफों की होड़, 250 नेताओं का हुआ मोहभंग
Dharmpal Singh Video Viral: 'पुलवामा क्या है' फंस गए योगी के मंत्री #Shorts
Amit Shah LIVE | गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू के पलौरा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया