मध्य प्रदेश: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने CM मोहन यादव को दिया सनातन भूषण सम्मान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पंचायती निरंजनी अखाड़ा हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने सनातन भूषण सम्मान देकर सम्मानित किया।

 

Vivek Kumar | Published : Jan 6, 2024 3:50 PM IST / Updated: Jan 06 2024, 09:30 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को उत्तराखंड की यात्रा की। वह पंचायती निरंजनी अखाड़ा हरिद्वार गए। यहां अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने उन्हें सनातन भूषण सम्मान देकर सम्मानित किया।

Latest Videos

इस अवसर पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी जी महाराज, महामंडलेश्वर युग पुरुष स्वामी परमानंद गिरि जी महाराज, शंकराचार्य राज राजेश्वरानंद आश्रम महाराज,आवाहन पीठाधीश्वर अवधूत अरुण गिरीजी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी हरी चेतनानंद जी महाराज सहित अन्य संत मौजूद थे।

पतंजलि गुरुकुलम् एवं आचार्यकुलम् शिलान्यास समारोह में शामिल हुए सीएम

सीएम मोहन यादव हरिद्वार में आयोजित पतंजलि गुरुकुलम् एवं आचार्यकुलम् के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्कर धामी, योग गुरु रामदेव, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद थे।

 

 

शिलान्यास समारोह में मोहन यादव ने कहा कि सनातन धर्म गुरु और गुरुकुल दोनों की ही महिमा को दर्शाता है। मुझे पूर्ण विश्‍वास है कि हरिद्वार में बनने जा रहा नया गुरुकुल निश्चित रूप से अपने अभीष्ट उद्देश्‍य की प्राप्ति करेगा एवं दुनिया में मानवता की स्‍थापना करेगा। मोक्ष प्रदायिनी अवंतिका नगरी में भगवान श्रीकृष्ण शिक्षा प्राप्त कर 64 कलाओं में पारंगत हुए थे। वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नई शिक्षा नीति की भी यही मंशा है कि हर विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास हो और हर विद्यार्थी मानवीयता के उत्कृष्ट मापदंडों को पुनर्स्थापित करें।

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया बीजेपी के बड़े खेल का खुलासा #Shorts #RahulGandhi
Vinesh Phogat Joins Congress: आते ही विनेश फोगाट ने दिखा दिए अपने तेवर, BJP का चिट्ठा खोला
Ganesh Chaturthi 2024: देखें लालबागचा राजा की मंत्रमुग्ध कर देने वाली पहली झलक | LaLbaugcha Raja
पहली लिस्ट जारी होते ही Haryana BJP में लगी इस्तीफों की होड़, 250 नेताओं का हुआ मोहभंग
Dharmpal Singh Video Viral: 'पुलवामा क्या है' फंस गए योगी के मंत्री #Shorts