एमपी में ठंड का कहर, हार्टअटैक से चलते चलते हो रही मौत, एक दिन में दो हादसे

एमपी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहेगा। हैरानी की बात तो यह है कि इस ठंड में लोगों की चलते चलते ही जान जा रही है।

इंदौर. मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से ठंड का कहर बरस रहा है। दिन रात कोहरा और कड़कड़ाती ठंड के कारण लोगों की अब जान भी जाने लगी है। एमपी में एक ही दिन में ऐसे दो केस सामने आए हैं। जिन्होंने लोगों को हैरान कर दिया है। इस कारण जरूरी है कि आप ठंड से बचने के सभी संभव प्रयास करें। ताकि आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

जॉगिंग करते करते आई मौत

Latest Videos

मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में शनिवार को एक युवक की जॉगिंग करते करते मौत हो गई। वह एयरपोर्ट रोड पर रनिंग कर रहा था। कि अचानक गिर पड़ा। लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे कार्डियेक अरेस्ट से मौत बताई।

इंदौर में चलते चलते मौत

ऐसा ही एक हादसा इंदौर में भी हुआ है। यहां एक किराना व्यापारी की देखते ही देखते मौत हो गई। उषा नगर इंदौर निवासी पंकज गादिया सियागंज बाजार से घर जाने के लिए निकले, उन्होंने रास्ते में आई एक दुकान से कुछ लेने के लिए गाड़ी रोकी और उसी समय धड़ाम से गिर गए। उन्हें वहां मौजूद लोग तत्काल अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यहां भी बताया गया कि उनकी मौत अचानक हार्ट अटैक आने से हुई है।

सर्दी के मौसम में बचें

सर्दी के मौसम में कड़ाके की ठंड से बचने के लिए आप हर संभव कोशिश करें, क्योंकि अधिक ठंड के मौसम में खून के थक्के जम जाते हैं। जिससे हार्ट अटैक की संभावना रहती है। इसलिए आप गर्म कपड़े पहनें, ठंड मौसम में बाहर निकलने से बचें, गर्म चीजें खाएं, जरूरत पड़ने पर अलाव लगाकर तापें, ताकि आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result