
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार पूरी तरह किसान हितैषी है और उनके कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य दिलाने के लिए ठोस कदम उठा रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शुक्रवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भावान्तर योजना के तहत सोयाबीन का मॉडल रेट 4,000 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक तय किया गया है। इससे किसानों को फसल का बेहतर मूल्य प्राप्त होगा।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार सोयाबीन उत्पादक किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का पूरा लाभ दिलाने के लिए अतिरिक्त 1300 रुपए प्रति क्विंटल देगी। यह राशि किसानों के खातों में 13 नवंबर को वितरित की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों को तेजी से लागू कर रही है। सरकार का उद्देश्य है कि हर किसान मजबूत हो और मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर बनकर “सशक्त भारत-सशक्त मध्यप्रदेश” के लक्ष्य की ओर बढ़े।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।