घर में चल रही थीं शादी की रस्में, लेकिन हुआ कुछ ऐसा कि दूल्हे की मां-चाची, भाभी और 2 बहनों की मौत

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में शादी की रस्मों के बीच मौत का मासम पसर गया है। क्योंकि किचन में रखा गैस सिलेंडर फट गया और दू्ल्हे की मां-चाची, भाभी और दो बहनों की मौत हो गई। पूरा गांव इस हादसे पर आंसू बहा रहा है।

भिंड (मध्य प्रदेश). जब किसी के घर में शादी की शहनाई बजती है तो आसपास के घरों में खुशियां आ जाती हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक ऐसी दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां शादी वाले परिवार में मातम पसर गया। यहां विवाह की रस्मों के बीच अचनाक घर में रखा सिलेंडर फट गया। जिससे दूल्हे की मां-चाची, भाभी और दो बहनों की मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है।

मंडप के नीचे रखीं मां, भाभी, चाची और दो शादीशुदा बहनों की लाशें

Latest Videos

दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना भिंड जिले के कचनाव कला गांव में दो दिन पहले घटी है। जहां रिंकू यादव नाम के दूल्हे की शादी की रस्में चल रही थी। इसी दौरान अचानक घर में रखा एक गैस सिलेंडर लीकेज होने के बाद फट गया। धमाके के बाद घर में आग लग गई और परिवार के कई सदस्य इसमें झुलस गए। लेकिन दूल्हे मां, भाभी, चाची और दो शादीशुदा बहनों की जान चली गई।

दू्ल्हा बिलखते हुए कह रहा-मैं दुनिया में सबसे अभागा दूल्हा हूं

इस दर्दनाक हादसे के बाद से परिवार तो परिवार पूरे गांव के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। क्योंकि खुशियों के बीच एक साथ हुई पांच महिलाओं की मौत ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। कैसे पलभर के इस मंजर ने पूरा परिवार ही तबाह कर दिया। हर तर मौत का मातम पसरा हुआ है। दूल्हा से लेकर दुल्हन के घरवाले भी बुरी तरह बिलख रहे हैं। खासकर दूल्हा के तो आंसू नहीं पुछ रहे हैं। वह बार-बार एक ही बात बोल रहा है कि अगर मैं शादी नहीं करता तो आज मेरा परिवार जीवित होता।

अब हादसे के 10 दिन बाद शव पहुंचे तो मच गया कोहराम

बता दें कि भिंड जिलें शादी वाले घर में यह हादसा वैसे तो 20 फरवरी को हुआ था। इस दौरान शादी की रस्में निभाई जा रहीं थीं। तभी परिवार की महिलाएं घर में मेहमानों के लिए खाना बना रही थी। इसी बीच अचानक से सिलेंडर से ब्लास्ट हो गया। आनन-फानन में सभी को भिंड जिला अस्पताल लाया गया। लेकिन यहां से उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया। यहां भी जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें दिल्ली एम्स रेफर किया गया। लेकिन एम्म में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बुधवार शाम को सभी के शव दिल्ली से भिंड पहुंचे। परिवार ने जैसे ही शवों को देखा तो चीख-पुकार मच गई।

हादसे में इन 5 लोगों की मौत

1. दू्ल्हे रिंकू यादव की मां जलदेवी

2. दल्हे की भाभी नीरू

3. दूल्हे की चाची पिंकी

4 दूल्हे की दो शादीशुदा बहने अनीता और सुनीता

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा