
मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। खासकर भोपाल में तो तापमान में जमकर गिरावट आई है। रविवार को शहर का तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया। ऐसे में छोटे बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल जा रहे हैं। इसी को ध्यान में रहते हुए और शीत लहर कारण भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों की टाइमिंग के बदलाव को लेकर आदेश जारी किया है।
भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के मुताबिक, अब भोपाल के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों नर्सरी से लेकर आठवीं तक की कक्षा सुबह 8:30 बजे से लगाने के निर्देश दिए हैं। यानि साढ़े आठ से पहले छोटे बच्चों का स्कूल ओपन नहीं होगा। यह आदेश कल सुबह 18 नवंबर से ही लागू किया गया है। वहीं इंदौर के कलेकटर शिवम वर्मा ने तापमान में आई गिरावट को देखते हुए स्कूलों का समय बदलकर सुबह 9 बजे से करने के आदेश दे दिए हैं। सागर जिले में भी कलेक्टर ने नर्सरी से लेकर आठवीं तक की कक्षा सुबह 8:30 बजे के बाद ही लगाने के निर्देश दिए हैं।
पहाड़ी राज्यों से आ रही बर्फीली बेव और राजस्थान के रेगिस्तान से आ रही सर्द हवाओं की वजह से मध्य प्रदेश में सर्दी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। खासकर भोपाल में तो हाड़मास कंपा देने वाली ठंड़ पड़ रही है। भोपाल में नवंबर के महीन में इससे पहले इतनी सर्दी आज से 84 साल पहले यानि आजादी से 6 साल पहले 1941 में पड़ी थी। रविवार को भोपाल मैदानी इलाकों में देश का चौथा सबसे ठंडा शहर रहा है।
शहर तापमान
भोपाल 6.4 डिग्री
इंदौर 7.2 डिग्री
जबलपुर 9.3 डिग्री
ग्वालियर 9.8 डिग्री
उज्जैन 9.6 डिग्री
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।