ग्वालियर में 5 दोस्तों की मौत: मरने की वजह शर्मनाक..लोग बोले-इसमें कोई नहीं बचता

Published : Nov 17, 2025, 03:00 PM ISTUpdated : Nov 17, 2025, 03:04 PM IST
Gwalior Accident

सार

Gwalior Accident :मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के नेशनल हाईवे-44 पर ऐसा भयानक हादसा हुआ कि पांच बचपन के दोस्तों की एक साथ दर्दनाक मौत हो गई।  शवों को कटर से काटकर बाहर निकाला गया। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मौत की वजह दिख रही है।

Madhya Pradesh News : बर्थडे हर किसी के लिए बेहद खास दिन होता है। लेकिन सोचिए जन्मदिन सेलिब्रेशन यदि मौत में तब्दील हो जाए वह भी बचपन के यारों के साथ क्या होगा। ऐसी ही दर्दनाक खबर मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आई है। जहां बर्थडे पार्टी से लौट रहे 5 दोस्त मौत हो गई। अब एक उनसे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख लोगों के होश ठिकाने नहीं है।

इतनी भयानक मौत कि एक पल नहीं दिया संभलने का

दरअसल, यह भीषण हादसा ग्वालियर के नेशनल हाईवे-44 का है। जहां सिरोल थाना इलाके में सिकरौदा चौराहा के पास रविवार सुबह यह एक्सीडेंट हो गया। पाचों दोस्तों की फॉर्च्यूनर कार तेज रफ्तार में रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि टकराते ही फॉर्च्यूनर के परखच्चे उड़ गए। वहीं पाचों दोस्तों की तुरंत मौके पर ही मौत हो गई। आलय यह था कि उन्हें एक पल भी संभलने तक का मौका नहीं मिला। हादसे की खबर लगते ही राहगीरों भीड़ जमा हो गई। वहीं ग्वालियर कलेक्टर, एसएसपी और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पाचों के शवों को कटर से काटकर बाहर निकाला गया।

हर समय साथ होते थे और मौत भी पाचों को एक साथ मिली

बता दें कि ग्वालियर पुलिस ने मृतकों की पहचान प्रिंस राजावत, अभिमन्यु तोमर, आदित्य जादौन राज पुरोहित और कौशलेंद्र भदौरिया के रूप में हुई है। बताय जाता है कि यह पांचों गहरे दोस्त थे, जो कि महाराजपुरा इलाके के डीडी नगर में रहते थे। वह हर समय साथ ही होते थे, संयोग से पाचों मौत भी एक साथ मिली। पुलिस को उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी से शराब की बोतल भी मिली हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पांचों शराब के नशे में इतने चूर थे कि उनको गाड़ी की स्पीड़ के बाद वह उसे कंट्रोल नहीं कर सके। जिसके कारण सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गए। वीडियो में वह नाचते-गाते दिख रहे हैं, इसी लापरवाही के चलते एक्सीडेंट हुआ होगा। हालांकि पुलिस ने ट्रैक्टर के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पार्टी के बाद 140 की फ्तार में दौड़ा फॉर्च्यूनर

पाचों दोस्तों ने रातभर पार्टी की थी, जमकर शराब के नशे में डूब चुके थे, उनको यह भी पता नहीं था कि वह किस रफ्तार में गाड़ी को दौड़ा रहे हैं। जांच में पता चला है कि वह 6 मिनट के अंदर 13 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके थे। यानि फॉर्च्यूनर की रफ्तार 135 से 140 प्रति घंटे थी। ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट का मानना है कि इतनी स्पीड में तो एयरबैग भी फट जाते हैं। उनकी गाड़ी के एयरबैग भी फट चुके थे। पांचों में कोई बिल्डर का बेटा था तो कोई बड़े अधिकारी का। एक के पिता तो जाने माने इलाके के कथावचक हैं।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर