Bhopal Bicycle Exhibition: कार से भी महंगी साइकिल, वजन सुन उड़ जाएंगे होश, जानें खासियतें

Published : Jul 21, 2025, 01:36 PM ISTUpdated : Jul 21, 2025, 03:50 PM IST
Bhopal Bicycle Exhibition 2025

सार

Shocking Price Tag! भोपाल में लगी साइकिल प्रदर्शनी में एक ऐसी साइकिल दिखी, जिसकी कीमत कार से भी ज्यादा है। इतना हल्का फ्रेम कि दो उंगलियों से उठाएं और फीचर्स इतने एडवांस्ड कि सुनकर हो जाएं हैरान। जानिए पूरी डिटेल!

Bicycle worth Rs 15 lakh in Bhopal Bicycle Exhibition: भोपाल में एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला, जब इंसानों की फिटनेस यात्रा की सवारी बन चुकी साइकिलों ने लग्जरी कारों को भी पीछे छोड़ दिया। मानव संग्रहालय में आयोजित ‘व्हील्स ऑफ उड़ान-अ राइड थ्रू टाइम’ प्रदर्शनी में ऐसी साइकिलें देखने को मिलीं जिनकी कीमत ₹15 लाख तक जाती है।साइकिलिंग अब सिर्फ एक शौक या व्यायाम नहीं रही, बल्कि स्टेटस, परफॉर्मेंस और इनोवेशन का प्रतीक बन चुकी है। ग्रीन प्लैनेट बाइसिकल राइडर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस एग्जीबिशन में करीब 30 आधुनिक साइकिलें प्रदर्शित की गईं, जिनमें से कई की कीमत लग्जरी कारों से अधिक थी।

 

 

साइकिल या सुपर मशीन? 2 लाख रुपये के कार्बन व्हील्स ने बटोरीं सुर्खियां 

भोपाल में आयोजित व्हील्स ऑफ उड़ान साइकिल एग्जीबिशन में एक ऐसी ट्रायथलॉन साइकिल दिखाई गई जिसकी व्हील्स की कीमत सुनकर हर कोई हैरान रह गया। जर्मनी से मंगवाई गई 'फेल्ट ट्रायथलॉन साइकिल' में 2 लाख रुपये के कार्बन व्हील्स लगे हैं, जो एक ही शीट से तैयार किए जाते हैं और इनमें कोई भी ज्वाइंट नहीं होता। यह तकनीक साइकिल को सुपर स्पीड और ज़बरदस्त मजबूती देती है।

2 उंगली से उठने वाली साइकिल की कीमत 15 लाख!

इस हाईटेक फेल्ट ट्रायथलॉन साइकिल की कुल कीमत करीब 15 लाख रुपये है। इसकी खास बात यह है कि इसका वजन मात्र 6 से 7 किलोग्राम है। आयरनमैन अवॉर्ड विनर सीए नंदन नरूला बताते हैं कि उन्होंने इसे सिर्फ दो उंगलियों से उठाया। यह साइकिल स्पीड और परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन की गई है, जिससे प्रोफेशनल राइडर्स लंबे रूट्स पर भी थकान महसूस नहीं करते।

इटली से बार्सिलोना तक का सफर-1300 KM ट्रायथलॉन राइड 

जाने-माने साइक्लिस्ट जामरान ने इस साइकिल पर इटली से लेकर बार्सिलोना तक का 1300 किलोमीटर लंबा सफर पूरा किया। फेल्ट ट्रायथलॉन साइकिल ने उन्हें हर मौसम और टेरेन में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी। जामरान के अनुसार, इस साइकिल की डिजाइन स्पेशली ट्रायथलॉन और अंतरराष्ट्रीय साइकिलिंग इवेंट्स के लिए की गई है।

साइकिल से कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर 

24 वर्षीय निखिल जाधव ने अपनी खुद की डिजाइन की हुई एल्युमिनियम फ्रेम साइकिल से कश्मीर से कन्याकुमारी तक करीब 3400 किलोमीटर का सफर तय किया। इस यात्रा में उन्होंने सुरक्षा के लिए एयरगन, वॉकी टॉकी स्टैंड, और बैग स्टैंड जैसी सुविधाएं भी जोड़ी थीं। उनकी साइकिल की कीमत ₹1 लाख है।

क्या है इन साइिकलों की विशेषताएं?

ग्रीन प्लैनेट एसोसिएशन के संकल्प भटनागर बताते हैं कि अब साइकिलें आयरन फ्रेम की जगह कार्बन फाइबर फ्रेम से बनाई जा रही हैं, जो न सिर्फ हल्की होती हैं बल्कि हाई स्पीड और ऑफ रोड साइकिलिंग के लिए उपयुक्त भी हैं। जैसे मर्लिन स्पीयर 11 साइकिल, जो हाइड्रोलिक ब्रेक्स के साथ आती है और इससे 10 फीट ऊंचाई से भी कूदना संभव है।

400 से ज्यादा एक्टिव साइकिलिस्ट्स का ग्रुप 

2008 में रिटायर्ड IAS सत्यप्रकाश द्वारा शुरू की गई ग्रीन प्लैनेट बाइसिकल राइडर्स एसोसिएशन आज एक मजबूत फिटनेस कम्युनिटी में बदल चुकी है। कोरोना महामारी के बाद इस ट्रेंड ने और भी तेजी पकड़ी। अब बच्चे, युवा, बुज़ुर्ग सभी साइकिलिंग को अपनाते दिख रहे हैं।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

MP: सिवनी में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, हाईटेंशन लाइन से टकरा खेत में गिरा, 90 गांव अंधेरे में डूबे
CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले