भोपाल में भाई-बहन ने एक साथ किया सुसाइड, आखिरी शब्द -'अब जीने का मन नहीं करता

Published : Aug 03, 2024, 06:58 PM ISTUpdated : Aug 03, 2024, 07:01 PM IST
bhopal news

सार

भोपाल के कोलार इलाके में भाई-बहन ने एक साथ सुसाइड कर लिया। दोनों की लाशें बंद फ्लैट में मिली हैं। युवक का शव बेडरूम में फंदे पर था तो वहीं बहन का शव किचन के फर्श पर पड़ा था। मौके से मिले सुसाइड नोट में लिखा-अब जीने का मन नहीं करता है।

भोपाल. प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाली खबर है, जहां एक फ्लैट में एक लड़का और लड़की के शव मिले हैं। दोनों मृतक सगे भाई-बहन बताए जा रहे हैं। युवक की लाश बेड़रूम में फंदे से लटकी मिली तो वहीं युवती का शव किचिन में फर्श पर पड़ा था और गर्दन में फांसी का फंदा लटका था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए। घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें भाई-बहन के मरने की वजह लिखी हुई हैं।

'अब जीने का मन नहीं करता, इसलिए सुसाइड कर रहा हूं...

पुलिस को मौके से जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें पंकज ने मरने से पहले लिखा-मैं अपनी मां की मौत से बेहद दुखी हूं, अब जिंदगी में कुछ नहीं बचा, इसलिए जीने का मन नहीं कर रहा है। इस जीवन से परेशान हो चुका हूं। इसलिए अपनी मर्जी से मौत को गहले लगा रहा हूं।

यह शॉकिंग घटना भोपाल के कोलार इलाके की

दरअसल, यह शॉकिंग घटना भोपाल के कोलार इलाके में क्वालिटी होम कॉलोनी की बताई जा रही है। जहां पंकज मालवीय अपनी दिव्यांग बहन सुनीता के साथ सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि दोनों अपनी मां की एक महीने पहले हुई मौत के बाद से डिप्रेशन में चल रहे थे। इसी वजह से उन्होंने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया। दोनों के अलावा घर में बुजुर्ग पिता भी रहते थे, जो अब अकेले बचे हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। वह बार यही कह रहे हैं कि पहले पत्नी और अब दोनों बच्चे चले गए, मैं किसके सहारे जिंदा रहूंगा।

भाई शादीशुदा और बहन थी दिव्यांग

बताया जा रहा है कि पहले पंकज ने अपनी दिव्यांग बहन की हत्या की होगी। इसके बाद खुद बेडरूम में जाकर फंदे से लटक गया। पुलिस इस एंगल की जांच कर रही है। कोलार थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने बताया-पंकज ऑर्टिस्ट था, उसकी शादी हो चुकी थी, लेकिन उसका तलाक हो गया था। दोनों के बीच किस बात को लेकर मतभेद थे कि उन्होंने तलाक लिया, यह जानकारी सामने नहीं आई है।

माता-पिता की हरकतों से तंग आ चुकी थी जवान बेटी, आखिर में उसे मरना ही पड़ा

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert