भोपाल को 194 करोड़ की सौगात: CM मोहन यादव ने किया स्पोर्ट्स स्टेडियम, सांदीपनि विद्यालय और अमृत 2.0 परियोजना का लोकार्पण

Published : Nov 25, 2025, 07:34 PM IST
Bhopal CM Mohan Yadav kolar development projects

सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कोलार में 194 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इसमें आधुनिक मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम, नया सांदीपनि विद्यालय और अमृत 2.0 के तहत सीवेज नेटवर्क का विस्तार शामिल है। इन परियोजनाओं से लाखों लोगों को लाभ मिलेगा।

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए राज्य सरकार विकास और सुशासन पर केंद्रित रहते हुए हर संभव योगदान दे रही है।

डॉ. यादव ने बताया कि इसी क्रम में हुजूर विधानसभा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर (कोलार) में कुल 194 करोड़ रुपए की लागत वाले तीन बड़े विकास कार्य भोपालवासियों को समर्पित किए जा रहे हैं। इनमें कटारा-बर्रई क्षेत्र में बने नए सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण, कोलार में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम का उद्घाटन और अमृत 2.0 के तहत अधोसंरचना निर्माण कार्यों की शुरुआत शामिल है। मुख्यमंत्री बंजारी क्षेत्र में आयोजित विकास पर्व कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

कोलार में आधुनिक मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने बताया कि कोलार क्षेत्र में 9 एकड़ भूमि पर 11 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से आधुनिक खेल परिसर तैयार किया गया है। इससे भोपाल और आसपास के युवाओं को प्रशिक्षण और अभ्यास की बेहतर सुविधा मिलेगी। यह स्टेडियम भविष्य के चैंपियंस तैयार करने में मददगार होगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मलखंब, कबड्डी, घुड़सवारी जैसे पारंपरिक खेलों को बढ़ावा दे रही है। हर विधानसभा क्षेत्र में स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाए जा रहे हैं, जिससे खिलाड़ियों की प्रतिभा उभर सके और वे राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करें। सरकार ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी (राजपत्रित पद) देने का निर्णय लिया है।

कटारा-बर्रई में आधुनिक सांदीपनि विद्यालय की सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि कटारा-बर्रई में 29 करोड़ रुपए की लागत से बने नए सांदीपनि विद्यालय से क्षेत्र के छात्रों को आधुनिक शिक्षा और संसाधन मिलेंगे।

अमृत 2.0 के तहत 155 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ

डॉ. यादव ने कहा कि आज 155 करोड़ रुपए की लागत से अमृत 2.0 के विभिन्न कार्यों की शुरुआत की जा रही है। इसमें 700 किलोमीटर का सीवेज नेटवर्क, 171 MLD क्षमता वाले 9 सीवेज उपचार संयंत्र और 1 लाख 21 हजार घरेलू सीवेज कनेक्शन शामिल हैं। यह परियोजना चार पैकेज में पूरी की जाएगी।

परियोजना पूर्ण होने के बाद भोपाल का सीवेज नेटवर्क 60% तक बढ़ जाएगा और उपचार क्षमता 2040 की आवश्यकताओं का 85% पूरा करेगी। इससे लगभग 7 लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा और यह योजना तीन वर्ष में पूरी होगी।

कटारा-बर्रई को मिलेगा बड़ा स्पोर्ट्स स्टेडियम

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि कटारा-बर्रई (वार्ड 85) में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर बड़ा खेल स्टेडियम बनाया जाएगा। उन्होंने कोलार में 16 एकड़ भूमि पर नया दशहरा मैदान और कजलीखेड़ा में बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए नया थाना बनाने की भी घोषणा की।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गुंडा-बदमाशों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। साथ ही भोपाल के प्रमुख मार्गों पर महापुरुषों के नाम पर 7 भव्य द्वार बनाए जाएंगे। इंदौर-सीहोर मार्ग पर विक्रमादित्य द्वार का भूमिपूजन 13 दिसंबर को होगा। एक द्वार राजा भोज को समर्पित किया जाएगा।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रेरणा को नमन

मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक महान शिक्षाविद, जनसंघ के संस्थापक और भविष्यदृष्टा थे। उन्होंने धारा 370 को देश के लिए अनुचित बताया था और राष्ट्रहित में मंत्री पद छोड़कर कश्मीर में आंदोलन किया था।

कोलार को मिला बड़ा विकास पैकेज- विश्वास कैलाश सारंग

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में समग्र विकास की नई धारा शुरू की है। अधोसंरचना, शिक्षा और खेल को संतुलित महत्व देते हुए कोलार क्षेत्र को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सांदीपनि विद्यालय और सीवेज लाइन की बड़ी सौगात मिली है। स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार प्रदेश में सांदीपनि विद्यालयों का विस्तार कर रहे हैं। आज कटारा-बर्रई स्थित विद्यालय का लोकार्पण इसी कड़ी का हिस्सा है।

प्रत्येक वर्ग के कल्याण के प्रति सरकार प्रतिबद्ध

हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार गरीबों, किसानों और सभी वर्गों के कल्याण के लिए समर्पित है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर में नया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स क्षेत्र के युवाओं के लिए ऐतिहासिक सौगात है, जहां 18 खेलों के अभ्यास की व्यवस्था की गई है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल