पितृपक्ष 2024: भोपाल और जबलपुर से गया के लिए स्पेशल ट्रेनें शुूरू,जल्दी करें बुक

भोपाल और जबलपुर से गया जाने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। श्राद्ध पक्ष के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए यह व्यवस्था की गई है। 

भोपाल. पितृपक्ष की शुरुआत के साथ ही मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और जबलपुर से गया के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। ताकि एमपी से गया जानेवाले यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर आपको भी इन ट्रेनों से गया जाना है, तो जल्दी टिकट बुक करा लें ताकि ऐन वक्त पर किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। 

18 सितंबर से श्राद्ध पक्ष शुरू

Latest Videos

आपको बतादें, 18 सितंबर से श्राद्ध पक्ष शुरू हो रहा है जिसके चलते काफी संख्या में लोग अपने पितरों का श्राद्ध करने के लिए गया जाएंगे। गया जानेवाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है।  जिसके तहत ट्रेन नंबर 01667 और 01668 रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से गया और गया से रानी कमलापति के लिए चलाई जाएगी।  इसी प्रकार दूसरी ट्रेन 01701 और 01702 जबलपुर से गया और गया से जबलपुर ट्रेन चलाई जाएगी। यात्रियों को परेशानी नहीं हो इसलिए इन स्पेशल ट्रेनों में स्लीपर क्लास के दो एक्स्ट्रा कोच भी जोड़े जा रहे हैं। 

कब कौन सी तिथी का श्राद्ध

इस बार पितृपक्ष की शुरुआत 18 सितंबर को होगी। जिसके तहत 18 सितंबर को प्रतिपदा, 19 को द्वितीया, 20 को तृतीया, 21 को चतुर्थी, 22 को पंचमी, 23 को षष्टी, 24 को सप्तमी, 25 सितंबर को अष्टमी, 26 को नवमी, 27 को दसवीं, 28 को एकादशी, 29 को द्वादशी, 30 को त्रयोदशी, 1 अक्टूबर को चतुर्दशी और 2 अक्टूबर को को सर्वोपित्र अमावस्या का श्राद्ध रहेगा। चूंकि पितृपक्ष के दौरान ट्रेनों से लेकर गया तक में काफी भीड़ रहेगी, इस कारण यात्री अपने टिकट के साथ ही ठहरने की व्यवस्था भी घर से कर के निकलें, ताकि वहां जाने के बाद परेशानी नहीं हो। 

यह भी पढ़ें : युवाओं के लिए खुशखबरीः राजस्थान CM भजनलाल शर्मा ने किया 10 लाख नौकरी का ऐलान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बालाजी के दरबार में केजरीवाल, बाहर लगे मोदी-मोदी के नारे । Arvind Kejriwal । Balaji Rajasthan
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
Dausa News: उज्जैन से आ रहे लोगों पर टूटा कोहरे का कहर, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भयंकर बस हादसा
दिलजीत दोसांझ को भारत घूमकर समझ आई ये बात, PM Modi ने लगाए ठहाके #Shorts
महाकुंभ 2025 में गोवा जैसा रोमांच, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस एडवेंचर का मजा । Mahakumbh 2025