सार

सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के युवाओं को जल्द ही 10 लाख नौकरियां देने की घोषणा की है। इनमें से 4 लाख नौकरियां सरकारी क्षेत्र में और 6 लाख निजी क्षेत्र में होंगी। 

जयपुर. राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का ऐलान किया है, उन्होंने कहा कि इन नौकरियों से छात्रों का भविष्य संवर जाएगा। इसी के साथ युवाओं के लिए चल रही शासन की विभिन्न योजनाओं बारे में बताया, जिनका लाभ लेकर वे अपना भविष्य संवार सकते हैं। 

विदेश से लौटते ही बड़ी घोषणा

विदेश यात्रा से लौटे सीएम भजन लाल शर्मा ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने राजस्थान के युवाओं को नौकरी देने की बात की है। खुले मंच से सीएम ने कहा कि सरकार जल्द ही युवाओं को दस लाख नौकरी देगी। सीएम भजन लाल शर्मा जयपुर में अखिल भारतीय गौड़ ब्राहम्ण महासभा के सम्मान समारोह में चीफ गेस्ट थे और इसी समारोह में उन्होनें युवाओं को नौकरी देने की बात कही है।

छात्रों के लिए सरकार ला रही कई योजनाएं

सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि छात्रों के प्रोत्साहन के लिए सरकार कई योजनाएं ला रही है। साथ ही कई भवनों को निर्माण करने की तैयारी है जिसे हॉस्टल की तरह काम में लिया जाएगा। हरियाणा ब्राहम्ण समाज के छात्रों के लिए भी सरकारी भूमि देने और साथ ही हॉस्टल का निर्माण करने की बात कही गई है। सीएम ने कहा कि राजस्थान सरकार नौकरियों के लिए कई योजनाएं ला रही है। सरकार दस लाख युवाओं को नौकरी देगी, इनमें से चार लाख नौकरियां सरकारी क्षेत्र में होंगी और बाकि बची हुई छह लाख नौकरियां निजी क्षेत्र में होंगी।

हर साल एक लाख सरकारी नौकरी

उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले भजन लाल सरकार ने अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया था। बजट में युवाओं को हर साल एक लाख सरकारी नौकरी देने की बात की थी। उनका कहना था कि सरकार अपने कार्यकाल में पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देगी। उसके बाद अभी कुछ दिन पहले हुई मंत्रीमंडल की अहम बैठक में महिलाओं को सरकारी नौकरी में आरक्षण देने की भी बात हुई थी। पुलिस सेवा में इसे 33 फीसदी की दर से तय भी कर दिया गया है। अन्य विभागों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें : 48 दिन नहीं चलेंगी ये दो एक्सप्रेस ट्रेन, रेलवे ने जारी की तारीखें