घर में जिंदा जले पति-पत्नी, पोटलियों में समेटकर ले जानी पड़ी लाशें

Published : Nov 15, 2024, 08:24 AM ISTUpdated : Nov 15, 2024, 08:39 AM IST
Fire bhopal

सार

भोपाल के जाटखेड़ी में एक दंपति अपने घर में जिंदा जल गए। हादसा इतना भीषण था कि सिर्फ़ हड्डियां और राख बची। पड़ोसियों ने धुआं देखकर मामले का पता लगाया।

भोपाल/नई दिल्ली। भोपाल में पति-पत्नी अपने घर में जिंदा जल गए। हादसा इतना भीषण था कि बिस्तर से ही दोनों की हडि्डयां और राख मिली हैं। यहां तक कि शव को पोटलियों में भरकर ले जाना पड़ा। बता दें कि ये वाकया मिसरोद थानान्तर्गत जाटखेड़ी में बुधवार-गुरुवार देर रात को हुआ। गुरुवार सुबह जब पड़ोसियों ने बगल वाले घर से धुआं उठते देखा, तब कहीं जाकर मामले का पता चला। मृतकों की पहचान 26 साल के सतीश बिराड़े और 24 साल की आम्रपाली के रूप में हुई है।

3 साल पहले ही हुई थी शादी

सतीश और आम्रपाली की शादी 3 साल पहले ही हुई थी। दोनों के अभी कोई बच्चा नहीं था। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से सतीश का उसकी मां से झगड़ा चल रहा था और दोनों में बातचीत बंद थी। बताया जा रहा है कि आग लगले की घटना की जानकारी पड़ोस में ही रह रहे माता-पिता को भी नहीं चली।

कुछ बातें जो खड़े कर रहीं कई सवाल

पहली नजर में देखने पर मामला आत्महत्या का लगता है, लेकिन कुछ बाते ऐसी हैं जो कई सवाल खड़े करती हैं। मसलन, इस हादसे में सिर्फ दंपती का घर ही जला। आसपास के घरों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इसके अलावा रातभर आग जलती रही लेकिन पड़ोसियों तक को भनक नहीं लगी। मृतक दंपत्ति की किसी से कोई पर्सनल दुश्मनी थी या नहीं, पुलिस फिलहाल इसकी भी जांच कर रही है।

फूल बेचने का काम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सतीश के पेरेंट्स और भाई बहन समेत परिवार के दूसरे लोग भी फूलों के बिजनेस से जुड़े हैं और भोपाल के पिपलानी में फूल बेचने का काम करते हैं। सतीश और उसके परिवार के लोग करीब-करीब ही रहते थे। शादी के बाद सतीश पत्नी के साथ अलग रहने लगा था और उसने माता-पिता के घर के पास ही एक कमरे का अलग घर बनाया था।

घर का सामान खाक

पुलिस के मुताबिक, कमरे में आग लगने से घर में रखा फ्रिज, कूलर और दूसरा सामान भी जल गया। जिस लकड़ी के दीवान पर कपल सो रहा था, उसकी प्लाई भी खाक हो चुकी है। प्लाईबोर्ड जलने से शव दीवान में रखे बर्तनों पर जा गिरे, जिन्हें बाद में पुलिस को पोटलियों में उठाना पड़ा।

ये भी देखें: 

एंबुलेंस में आग लगने से हुआ जबरदस्त विस्फोट, फिर भी गर्भवती लेडी को खरोच तक नहीं

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: सिवनी में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, हाईटेंशन लाइन से टकरा खेत में गिरा, 90 गांव अंधेरे में डूबे
CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले