लव जिहाद का चौंकाने वाला मामला! मुस्लिम युवती ने हिंदू बनकर बुना प्यार का जाल, और अब...

Published : May 21, 2025, 07:54 AM ISTUpdated : May 21, 2025, 07:55 AM IST
love affair of hindu boy and muslim girl

सार

भोपाल में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मुस्लिम लड़की ने अपना नाम बदलकर हिंदू युवक को फंसाया। फर्जी शादी और झूठे आरोपों के बीच अब उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बन रहा है। क्या यह सच्चाई या कोई बड़ी साजिश है? पुलिस कर रही गहन जांच।

Bhopal Love Jihad: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बेहद अनोखा और सनसनीखेज लव जिहाद मामला सामने आया है, जिसने लोगों को दंग कर दिया है। इस मामले में एक मुस्लिम लड़की ने अपना नाम बदलकर हिंदू युवक को प्रेम जाल में फंसाया और अब उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रही है। आइए इस पूरे घटनाक्रम को विस्तार से समझते हैं।

फर्जी नाम और पहचान से प्रेम जाल में फंसाया युवक

भोपाल के अशोका गार्डन थाने के क्षेत्र में रहने वाली निलोफर नामक मुस्लिम लड़की ने खुद को ‘श्रेया सिलावट’ बताकर हिंदू युवक शेखर सिलावट से संपर्क किया। निलोफर ने ‘श्रेया’ नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाया और इसी नाम से इंस्टाग्राम तथा फेसबुक आईडी बनाकर शेखर से चैटिंग की। युवक को विश्वास में लेकर उसने उससे शादी करने के लिए मजबूर किया।

शादी की दबाव में बनी आर्य समाज मंदिर में शादी

शेखर सिलावट का आरोप है कि निलोफर ने उसे झूठे केसों में फंसाने की धमकी दी। डर के कारण उसने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली, लेकिन शादी के बाद निलोफर ने उस पर धर्म परिवर्तन का भी दबाव बनाना शुरू कर दिया। युवक का कहना है कि इस पूरी कहानी में धोखा और धोखाधड़ी छुपी है।

पहले से शादीशुदा और तीन बच्चों की मां निकली युवती

इस मामले में और भी कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जांच के दौरान पता चला कि निलोफर पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं। इसके बावजूद वह शेखर पर बच्चों के पिता होने का दबाव बना रही है। साथ ही, उसने शेखर के घर बदमाश भी भेजे, जिनके जरिए युवक का मोबाइल और सोने की अंगूठी छीन ली गई।

झूठे केसों की धमकियां और सुसाइड की नौबत

निलोफर लगातार शेखर को सुसाइड और रेप जैसे झूठे केसों में फंसाने की धमकी दे रही है। इन दबावों के चलते शेखर मजबूरन उसकी बात मान रहा है, जिससे मामला और भी पेचीदा होता जा रहा है। युवक ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

पुलिस कर रही है गहन जांच, जल्द होगी कानूनी कार्रवाई

अशोका गार्डन थाना पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन लेकर मामले की तहकीकात की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert