'मेरी मॉडल बेटी खुशबू को कासिम ने मार डाला, पढ़िए भोपाल का शाकिंग क्राइम

Published : Nov 10, 2025, 05:44 PM ISTUpdated : Nov 10, 2025, 05:48 PM IST
bhopal model khushboo ahirwar murder case  accused kasim ahmed after love jihad

सार

Bhopal Model Khushboo Murdere Case : भोपाल में मॉडल खुशबू अहरिवार की संदिग्ध मौत सनसनी मचा दी है। परिवार ने बेटी की हत्या का आरोप कासिम अहमद नाम युवक पर लगाया है। जिसके साथ मॉडल लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी। 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। मॉडल खुशबू अहरिवार की संदिग्‍ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। युवती के प्राइवेट पार्ट सहित कंधे और चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। वहीं परिवार ने कासिम नाम के युवक पर बेटी हत्या करने का आरोप लगाया है। इस घटना को लेकर हड़कंप मचा हुआ है, वहीं पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मॉडल की मौत ने भोपाल में सनसनी मचा दी

दरअसल, मॉडल का शव सोमवार तड़के इंदौर रोड भैंसाखेड़ी के एक अस्पताल में मिला है। जांच में सामने आया है कि एक युवक अस्पताल में युवती को छोड़कर भाग गया। इसके बाद डॉक्टरों ने लड़की की मौत की सूचना पुलिस को दी। खुशबू की संदिग्‍ध परिस्थितियों में मौत ने सनसनी मचा दी है। परिवार ने इसे लव जिहाद और हत्या करार दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है खुशबू की मौत आख़िरकार कैसे हुई। हत्या की गई या फिर नेचुरल डेथ है, जांच के बाद पता चलेगा। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, थाने में उससे पूछताछ जारी है।

मां ने बताया कि कैसे कासिम ने उनकी बेटी की हत्या

खुशबू के परिवार ने बताया कि कासिम अहमद ने उनकी बेटी की हत्या की है। वहीं उन्होंने इस केस को लव जिहाद का मामला भी बताया है। परिवार का कहना है कि कासिम उनकी बेटी से कुछ समय मिला था, पहली मुलाकात में उसने अपना नाम राहुल बताया था। इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई वह मिलने जुलने लगे थे। मृतका की मां ने बताया कि तीन दिन पहले कासिम का फोन आया था, उसने कहा कि मैं मुसलमान हूं, लेकिन आपकी बेटी मेरे साथ है । मैं उसे लेकर उज्जैन जा रहा हूं, आप टेंशन नहीं लेना। तभी हमे पता चला कि हमारी बेटी उसके साथ रिलेशन में है। उसके बाद उसने अस्पताल में ले जाकर बेट की हत्या कर दी। खुशबू की मां का कहना है कि जिस तरह से बेटी के शरीर पर जगह जगह और प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान मिले हैं उससे यह पता चला है कि आरोपी ने पीट-पीटकर बेटी को मारा है। अब कासिम झूट बोल रहा है कि बीमारी वजह से उसकी मौत हुई है। हमें इंसाफ चाहिए, बेटी की हत्या करने वाले को सख्त सजा मिले।

कौन थी भोपाल की मॉडल खुशबू

मॉडल खुशबू अहिरवार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी, वह मॉडलिंग करती थी। वो कई लोकल ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग कर चुकी है। उसने इंस्टाग्राम पर 'डायमंड गर्ल' नाम से अकाउंट बनाया था। इस अकाउंट में खुशबू अपनी फोटोज शेयर करती थी। उसके इंस्टाग्राम पर 12 हजार फॉलोअर्स हैं। वह बीए फर्स्ट ईयर के बाद पढ़ाई छोड़ चुकी थी। पुलिस का कहना है कि खुशबू अहिरवार उर्फ खुशी वर्मा (27) कासिम नाम के युवक के साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर