'पति की 2 गर्लफ्रेंड-मैं और इंसल्ट बर्दाश्त नहीं कर सकती, दर्दभरा नोट लिखकर डॉ. की पत्नी ने किया सुसाइड

Published : Sep 18, 2025, 06:26 PM ISTUpdated : Sep 18, 2025, 06:29 PM IST
bhopal news

सार

Bhopal News : भोपाल में एक डॉक्टर की पत्नी ने फांसी लगकर आत्महत्या कर ली। मौत का जिम्मेदार डॉक्टर पति और उसकी दो गर्लफ्रेंड को बताया है। महिला ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट में जो दर्द बयां किया है वह झकझोर देने वाला है।

Madhya Pradesh News :राजधानी भोपाल से एक दुखद खबर सामने आई है। शहर के अयोध्या नगर में रहने वाले एक डॉक्टर की पत्नी ने बुधवार शाम घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार दोपहर को पीएम के बाद उसका शव परिजन को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें म़तका ने अपनी मौत का जिम्मेदार पति, उसके पूरे परिवार समेत दो गर्लफ्रेंड को बताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

शादी को 14 साल बाद भी नहीं थी संतान

अयोध्या नगर पुलिस ने मृतक महिला की पहचान किरण मीणा (35) के रूप में की है। ये डॉक्टर संजय देशवानी की पत्नी थीं। दोनों की शादी को 14 साल हो चुके थे, लेकिन कोई संतान नहीं थी। इसी बात को लेकर पति और उसके परिवार वाले महिला को प्रताड़ित करते थे। जांच में सामने आया है कि बच्चा ना होने को लेकर पति ने उसे तलाक के लिए नोटिस दिया था, जिससे वह डिप्रेशन में चल रही थी। माना जा रहा है कि इसी बात को लेकर उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया। बता दें, वह सेम कॉलेज से इंग्लिश में एमए पढ़ाई भी कर रही थी।

यह भी पढ़ें Indore News : इंदौर में बारिश का ऐसा भीषण कहर, 10 मिनट में 8 साल के बच्चे की मौत

ससुाइड में लिखी दर्दभरी बातें

  • किरण ने लिखा- वैसे तो लिखने को बहुत कुछ है, लेकिन मेरे पति, सास और ननद ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा। सिर्फ एक ही बात कहूंगी कि मेरी मौत के जिम्मेदार मेरा पति डॉक्टर संजय देशवाली, उसका भाई दुर्गा प्रसाद देशवाली, मां कल्लो बाई, बहनें मथुरा, लता, ममता और बैंक में काम करने वाली उसकी गर्लफ्रेंड और उसकी कजिन हैं।
  • यह सब लोग बच्चा नहीं होने की वजह से मुझे टॉर्चर करते थे। पति की दूसरी शादी कराना चाहते थे। मैं और इंसल्ट बर्दाश्त नहीं कर सकती, इसलिए यह कदम उठाने जा रही हूं। मेरी हिंदी राइटिंग अच्छी नहीं है, सॉरी…
  •  मेरी लाश और मेरा सारा सामान, इस फ्लैट की चाबी मेरे मम्मी-पापा को दे देना। मेरे हर सामान पर मेरे पापा का ही अधिकार होगा। लव यू मम्मी पापा मेरा अंतिम संस्कार आप ही बेटी के रूप में करना। इसके लिए आप मेरे ही पैसों का इस्तेमाल करना। सॉरी मैं एक बहुत बुरी बेटी हूं…

Ajmer News: दिल लगाकर पत्थर दिल हुई मां, 3 साल की बेटी को सीने से लगाकर मार डाला

Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। अगर आपके मन में भी सुसाइड या खुद को चोट पहुंचाने जैसे ख्याल आ रहे हैं तो आप फौरन घर-परिवार, दोस्तों और साइकेट्रिस्ट की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके भी मदद मांग सकते हैं। आसरा (मुंबई) 022-27546669, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)। स्पंदन (मध्य प्रदेश) 9630899002, 7389366696, संजीवनी: 0761-2626622, TeleMANAS 1-8008914416/14416, जीवन आधार: 1800-233-1250. मानसिक तनाव होने पर काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 और 1800 8914416 पर संपर्क कर घर बैठे मदद पा सकते हैं।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert