Indore News : मध्यप्रदेश में लगातार हो रही भीषण बारिश ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। ज्यादा पानी बरसने से अब तो हादसे भी होने लगे हैं। इंदौर में एक 8 साल के बच्चे की नाले में बहने से मौत हो गई। मासूम अपने माता-पिता की इकलौती संतान था।
Heavy Rain in Indore : मध्यप्रदेश में बुधवार रात भारी बारिश ने सब तहस-नहस कर दिया। भोपाल से लेकर इंदौर और उज्जैन से लेकर जबलपुर तक सब जगह पानी बरसा। सड़क से लेकर मैदान तक सब जलमग्न हो गए। इसी बारिश के कहर में इंदौर में एक दुखद घटना घट गई। इंदौर के एक नाले में एक 8 साल का बच्चा तेज पानी के बहाव में बह गया और काफी तलाश के बाद गुरुवार सुबह मासूम की लाश मिली।
इंदौर के मायाखेड़ी क्षेत्र की है यह दुखद घटना
दरअसल, यह घटना इंदौर के ओमेक्स सिटी के पास एक नाले की है। मायाखेड़ी क्षेत्र में रहने वाला 8 वर्षीय राजवीर मालवीय नाले में बह गया। बताया जाता है कि राजवीर को उसके पिता राजपाल बुधवार शाम घर के पास एक नाले के पास छोड़कर काम से गए थे। वह पेशे से सिक्योरिटी गार्ड हैं। लेकिन 10 मिनट बाद वह लौटे तो बेटा वहां पर नहीं था। आसपास सभी जगह उसको तलाशा, कहीं उसका कोई सुराग नहीं मिला।
यह भी पढ़ें-Jaipur News : एक घटना और रो पड़ा पूरा गांव, चिता पर थे 2 जवान बेटे और एक पिता
पुल के नीचे फंसा मिला मासूम का शव
राजपाल ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद लसूडिया पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम देर रात मौके पर पहुंचीं, लेकिन रात और अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन शुरू नहीं किया जा सका। क्योंकि नाल का बहाव तेज था, जिससे दूसरा हादसा भी हो सकता था। लेकिन सुब्ह 6 बजे जब टीम नाले में बच्चे को तलाशने के लिए उतरी। एसडीआरएफ की टीम को बच्चे को ढूंढ़ने में करीब चार घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। करीब 9 बजे राजवीर का शव घटनास्थल से लगभग 100 मीटर दूर पुल के नीचे फंसा मिला।
इंदौर में इस घटना से मची दहशत
इस घटना ने आसपास के लोग दहशत में आ गए हैं। वहीं बच्चे के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। क्योंकि राजवीर उनका इकलौता बेटा था। वहीं लोग इस हादसे के पीछे प्रशासन की गलती भी मान रहे हैं। उनका कहना है कि अगर नाले के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते तो शायह यह घटना नहीं घटती। सरकार और अफसरों से स्थानीय लोगों ने गुहार लगाई की जल्द से जल्द नाले के आसपास ग्रिल लगवाई जाए।
यह भी पढ़ें-Indore Truck Accident का रियल हीरो, जान की परवाह किए बिना लोगों को बचाता रहा-Watch Video
