Jaipur News : जयपुर जिले के चौमूं क्षेत्र के हस्तेड़ा गांव में बुधवार को दोपहर हुए एक सड़क हादसे में दो जवान भाइयों की मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद सदमे में पिता ने भी दम तोड़ दिया। तीनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया।
Chomu Road Accident : राजस्थान की राजधानी जयपुर से आई एक हादसे की खबर ने हर किसी को इमोशनल कर दिया। जहां एक दर्दनाक एक्सीडेंट में दे बेटों की मौत की खबर सुनते ही पिता ने भी सदमें में दम तोड़ दिया। इस घटना से पीड़ित परिवार के इलाके मातम छाया हुआ है। हर कोई मुश्किल घड़ी में साथ देने के लिए सांत्वना देने के लिए पहुंच रहा है।
बेटों की मौत बर्दास्त नहीं कर पाए पिता
दरअसल, जयपुर जिले के चौमूं क्षेत्र के हस्तेड़ा गांव में बुधवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे की यह घटना है। 40 वर्षीय लालचंद कुमावत अपने बड़े भाई रामेश्वरलाल कुमावत के साथ बाइक पर किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे दूध डेयरी वाले ट्रक ने उनको टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही दोनों भाइयों ने दम तोड़ दिया था।
यह भी पढ़ें-Indore Truck Accident का रियल हीरो, जान की परवाह किए बिना लोगों को बचाता रहा-Watch Video
एक ही दिन में पूरे परिवार उजाड़ गया
जैसे ही दोनों बेटों की मौत की खबर परिवार को पता चली तो कोहराम मच गया। वहीं पिता दुर्गालाल कुमावत गहरे सदमे में चले गए। वह अपने जवान बेटों की मौत बर्दास्त नहीं कर पाए बेसुध हो गए। कुछ देर बाद उनकी भी मौत हो गई। हर कोई बात यही कर रहा है कि यह कैसी घटना थी कि एक ही दिन पूरे परिवार को उजाड़ दिया।
दो बेटों और पिता का एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार
सबसे बुरा और दर्दनाक मंजर उस वक्त देखने को मिला जब, एक साथ ही चिता पर दो जवान बेटों और पिता का अंतिम संस्कार किया गया। जब पिता और दोनों बेटों की अर्थियां एक साथ उठीं तो पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। हर किसी की आंख में आंसू थे, हस्तेड़ा गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ ता। आलम यह था कि घटना वाले दिन गांव में किसी के घर चूल्हा तक नहीं जला। सब मायूस होकर इसी हदासे पर बातें करते रहे।
Indore Truck Accident : भयावह मंजर देखने भोपाल से इंदौर जाएंगे अफसर, CM भी दुखी
