भोपाल से दुखद खबर: 2 बेटों को जहर देकर पति-पत्नी ने किया सुसाइड, मौत से पहले क्लिक की यह सेल्फी

Published : Jul 13, 2023, 11:13 AM ISTUpdated : Jul 13, 2023, 04:10 PM IST
bhopal news Husband wife committed suicide with two children in bhopal madhya pradesh

सार

भोपाल से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां एक परिवार ने सामूहिक खुदकुशी कर ली। यानि पति-पत्नी ने अपने दो बच्चों के साथ मौत को गले लगा लिया। पहले बच्चों को जहर दिया, इसके बाद दंपत्ति ने फांसी लगा ली।

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक हंसते-खेलते परिवार ने सामूहिक खुदकुशी कर ली। एक परिवार के 4 लोगों ने मौत को गले लगा लिया। मरने वालों में पति-पत्नी और 2 छोटे बच्चे भी शामिल हैं। इस घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया है।

बच्चों को फांसी पर लटका नहीं सके माता-पिता तो खिला दिया जहर

दरअसल. यह दुखद खबर भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ इलाके की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों शव वरामद कर लिए हैं। एसीपी चंद्र प्रकाश पांडे ने बताया- घटना स्थल से एक सुसाइड नोट और सल्फास की गोलियों का पैकेट मिला है। जिससे पता चलता है कि दंपत्ति ने पहले अपने 8 साल और 3 साल के बच्चों को सल्फास की गोलियां खिलाईं, इसके बाद दोनों ने फांसी लगा ली।

मौत से पहले ली फैमिली की आखिरी सेल्फी

मरने वालों की पहचान भूपेंद्र विश्वकर्मा (38), पत्नी रितु (35), बेटे ऋतुराज (3) और ऋषिराज (9) के रूप में की गई है। भूपेंद्र परिवार के साथ रातीबड़ की शिव विहार कॉलोनी में रहता था। भूपेंद्र के बड़े भाई नरेंद्र विश्वकर्मा ने बताया- जो तस्वीर दिख रही है वो भूपेंद्र ने मरने से पहले देर रात सेल्फी ली थी। भूपेंद्र ने गुरुवार तड़के 4 बजे सेल्फी और सुसाइड नोट अपनी भतीजी को वाट्सएप किया था। ये उनकी आखिरी सेल्फी है। बहुत अच्छा परिवार था, सब खुश रहते थे, लेकिन पता नहीं उसने ऐसा क्यों किया।

इस वजह से परिवार को करना पड़ा सुसाइड

पुलिस की शुरूआती जांच के मुताबिक, परिवार के इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे की वजह कर्ज बताया जा रहा है। मृतक एक प्राइवेट कंपनी में इंश्योरेंस एजेंट का काम करता था, लेकिन कुछ दिनों से वह आर्थिक रूप से परेशान हो गया था। उसने परिवार को पालने के लिए एक लोन लिया था। काम ठीक से नहीं चलने के कारण वह समय पर लोन की मासिक किस्त नहीं भर पा रहा था। जिसके कारण उसपर कर्जा बढ़ता चला गया। आखिर में उसको इससे बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं दिखा।

'मेरी छोटी सी प्यारी सी फेमिली को किसकी नजर लग गई...मैं माफी मांगता हूं'

मृतक ने यह खौफनाक कदम उठाने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा। नोट में मृतक ने लिखा-मेरी प्यारे और खूबसूरत परिवार को पता नहीं किसकी नजर लग गई। हम इस हालात में फंस चुके थे कि बाहर नहीं निकल सके, समझ नहीं आया कि क्या करें और क्या नहीं करें। मेरी एक गलती की वजह से मेरे अपने लोग परेशान हो गए। मैं सभी से और अपने परिवार के लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।

कंपनी ने लैपटॉप हैक कर अश्लील वीडियो वायरल कर दिए थे

मृतक के परिवार ने बताया कि भूपेंद्र के साथ साइबर क्राइम हुआ था। उनकी कंपनी ने मोबाइल और लैपटॉप हैक कर लिया था। उसके बाद अश्लील वीडियो और फोटो वायरल बनाकर शेयर कर दिए। इसके बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पैसों की डिमांड की जा रही थी। भूपेंद्र ने कुछ दिन पहले अपने वॉट्सऐप नंबर पर एक स्टेटस डाला था, जिसमें लिखा था कि यह फोटोज और मैसेज मेरे द्वारा नहीं भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में कपल ने किया सुसाइड: सास बोली-बहू मेरे बेटे को पीटती थी, अफेयर पकड़े जाने पर पेट में कैंची तक घोंप दी थी

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert