MP Budget 2023 Session: बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने की पूजा अर्चना, पहुंचे विधानसभा, देखें तस्वीरें

मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश करने से पहले पूजा अर्चना की और घर से प्रस्थान किया। देवड़ा बुधवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करने जा रहे हैं।

MP Budget 2023: मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश करने से पहले पूजा अर्चना की और घर से प्रस्थान किया। देवड़ा बुधवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करने जा रहे हैं। उनका कहना है कि बजट में आम जनता की भावनाओं का ध्यान रखा गया है।

Latest Videos

विधानसभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें बजट भाषण और आय व्ययक को मंजूरी दी गई। कैबिनेट की बैठक राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम के साथ शुरु हुई। शिवराज सरकार के लिए यह बजट मील का पत्थर साबित हो सकता है। 

कुछ महीनों बाद प्रदेश में चुनाव है। इसीलिए माना जा रहा है कि इस बजट में ही चुनावी घोषणा पत्र का संदेश भी समाहित है। बीते दिनों शिवराज सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना को मंजूरी दी। 

 

 

जिसके तहत हर महिला को हर महीने एक हजार रुपये उसके बैंक खाते में दिया जाएगा। इस योजना में भारी भरकम बजट के खर्च की उम्मीद है। बजट में उसके प्रावधान की घोषणा हो सकती है। 

 

 

इसके अलावा युवाओं, बुजुर्गों, किसानों और महिलाओं के लिए भी योजना का प्रावधान किया जा सकता है। इसके पहले बजट सत्र को लेकर सीएम आवास पर विधायक दल की बैठक हुई थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi