MP Budget 2023 Session: बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने की पूजा अर्चना, पहुंचे विधानसभा, देखें तस्वीरें

Published : Mar 01, 2023, 10:40 AM ISTUpdated : Mar 01, 2023, 10:45 AM IST
Madhya Pradesh Budget 2023 finance minister jagdish devada

सार

मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश करने से पहले पूजा अर्चना की और घर से प्रस्थान किया। देवड़ा बुधवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करने जा रहे हैं।

MP Budget 2023: मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश करने से पहले पूजा अर्चना की और घर से प्रस्थान किया। देवड़ा बुधवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करने जा रहे हैं। उनका कहना है कि बजट में आम जनता की भावनाओं का ध्यान रखा गया है।

विधानसभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें बजट भाषण और आय व्ययक को मंजूरी दी गई। कैबिनेट की बैठक राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम के साथ शुरु हुई। शिवराज सरकार के लिए यह बजट मील का पत्थर साबित हो सकता है। 

कुछ महीनों बाद प्रदेश में चुनाव है। इसीलिए माना जा रहा है कि इस बजट में ही चुनावी घोषणा पत्र का संदेश भी समाहित है। बीते दिनों शिवराज सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना को मंजूरी दी। 

 

 

जिसके तहत हर महिला को हर महीने एक हजार रुपये उसके बैंक खाते में दिया जाएगा। इस योजना में भारी भरकम बजट के खर्च की उम्मीद है। बजट में उसके प्रावधान की घोषणा हो सकती है। 

 

 

इसके अलावा युवाओं, बुजुर्गों, किसानों और महिलाओं के लिए भी योजना का प्रावधान किया जा सकता है। इसके पहले बजट सत्र को लेकर सीएम आवास पर विधायक दल की बैठक हुई थी।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

BJP कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन का क्या है MP कनेक्शन, बिहार से ज्यादा यहां खुशी
ग्वालियर : कांस्टेबल ड्यूटी से लौटा और लगा ली फांसी, दर्दनाक था बेडरूम का दृश्य