भोपाल पुलिस ने एक व्हाट्सएप डीपी पर लगी फोटो से 50 लाख रुपए के गहने और 5 लाख रुपए नगद की चोरी का चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस वारदात को अंजाम देने वाली एक नौकरानी है, जिसने डॉक्टर के घर से यह कीमती गहने चुराए थे।
भोपाल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक व्हाट्सएप डीपी पर लगी फोटो से 50 लाख रुपए के गहने और 5 लाख रुपए नगद की चोरी का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जब मालिक और पुलिस को इस शातिर नौकरानी की करतूतों के राज खुले तो पैरों तले की जमीन खिसक गई। महिला इतनी चालबाज थी कि उसने 50 लाख के जेवरात भी चुरा लिए और मालिक को इसकी भनक तक नहीं लगने दी और चोरी करने के बाद वहीं काम भी करती रही।
डॉक्टर पत्नी के गहने पहनकर शादियों में जाती थी नौकरानी
दरअसल, यह मामला भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र की निशात कॉलोनी का है। यहां रहने वाले डॉक्टर भूपेंद्र श्रीवास्तव के घर से ज्वैलरी और 5 लाख कैश की चोरी होन के बाद पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने नौकरानी महिला को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। उसके पास से 50 लाख रुपए के गहने बरामद कर लिए हैं। जिसमें कंगन, टॉप्स, नेकलेस, जड़ाऊ सेट और सोने की चूड़ियां शामिल हैं। इसके अलावा 5 लाख रुपए कैश भी बरामद किए हैं। आरोपी महिला ने कबूल कर लिया है कि यह सामान वह चुराकर लाई है। इतना ही नहीं आरोपी महिला डॉक्टर दंपत्ति के बाहर जाते ही वह अपने रिश्तेदारों में होने वाली शादी-पार्टियों में ये गहने पहनकर जाती थी।
नौकरानी की सैलरी 8 हजार, लेकिन घर के ठाठ-बाठ ने उड़ा दिए होश
हैरानी की बात तो यह है कि जब पुलिस आरोपी महिला को पकड़ने के लिए पहुंची तो उसके घर को देखकर होश उड़ गए।क्योंकि वह महज 8 हजार रुपए महीना कमाती है, लेकिन उसके घर में एसी से लेकर लाखों का फर्नीचक और सारी-सुविधाएं मौजूद थीं। दो मंजिला मकान में वह बड़े ही ठाठ-बाठ से रहती है। इतना ही नहीं घर में सीसीटीवी कैमरे तक लगे हैं। आरोपी महिला अपने दो बच्चों और पति के साथ इस मकान में रहती है।
वाट्सएप में लगी डीपी से पकड़ाए 50 लाख के गहने
डॉक्टर भूपेंद्र श्रीवास्ताव ने पुलिस को बताया कि हमारे पास नौकरानी का वॉट्सएप नंबर है। एक दिन मेरी पत्नी की नजर नौकरानी की वाट्सएप में लगी डीपी पर गई तो वह दंग रह गई। क्योंकि नौकरानी ने एकदम पत्नी की तरह डिजाइन के झुमके पहने हुए थे। बाकी की ज्वैलरी देखी तो वह भी पत्नी जैसी ही दिखीं। इसके बाद जब डॉक्टर दंपत्ति ने अपना लॉकर खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए। क्योंकि उसमें रखे सारे गहने और 5 लाख रुपए गायब थे। इसके बाद नौकरानी को काम से निकाल दिया और पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई।