Shocking Love Suicide: पुलिस से कहा था मेरी शादी करवा दो, जब किसी ने नहीं सुनी बात तो जहर खाकर थाने पहुंच गया प्रेमी कपल

Published : May 20, 2023, 11:52 AM ISTUpdated : May 20, 2023, 11:54 AM IST
shocking love story

सार

मध्य प्रदेश के खरगोन में एक दु:खद लव स्टोरी सामने आई है। प्यार में असफल प्रेमी युगल ने एक साथ जहर खाकर अपनी जान दे दी। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि इनकी शादी को लेकर परिजन राजी नहीं थे। 

खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन में एक दु:खद लव स्टोरी सामने आई है। प्यार में असफल प्रेमी युगल ने एक साथ जहर खाकर अपनी जान दे दी। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि इनकी शादी को लेकर परिजन राजी नहीं थे। प्रेम में लगातार आ रही अड़चनों से दु:ख कपल ने सुसाइड कर लिया। इससे पहले वो पुलिस से शादी कराने की गुहार लगा चुके थे।

पुलिस के अनुसार, लड़की और लड़के ने कीटनाशक पीकर सुसाइड किया है। परिजनों के विरोध के चलते दोनों जहर पीकर कसरावद थाना पहुंचे थे। हालांकि जैसे ही पुलिस को पता चला कि दोनों ने पीया है, तो उन्हें तुरंत कसरावद अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया था।

पुलिस के अनुसार, 21 साल की प्रीति पिता संतोष भालसे माकड़खेड़ की रहने वाली थी। वो 26 साल के अजय यशवंत बागदरे से प्रेम करती थी। अजय ने जिला अस्पताल खरगोन के आईसीयू वार्ड में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि दोनों दो वर्ष से एक दूसरे से प्रेम करते थे। दोनों ने पुलिस से अपनी शादी कराने की गुहार लगाई थी। कहा जा रहा है कि इससे पहले कि पुलिस मामले में एक्शन लेती या दोनों के परिजनों को समझाइश देती, दोनों ने जहर खा लिया।

यह मामला इसी महीने के शुरुआत में सामने आया था। इंदौर के विजयनगर में सेवन हेवल होटल में इस प्रेमी युगल ने जहर खा लिया था। युवती ने जहर खाने के बाद भाई को मोबाइल करके जहर खाने की बात कही थी। हालांकि भाई को होटल ढूंढ़ने में समय लगा। करीब एक घंटे के बाद उसे वो होटल मिली, जहां दोनों ने जहर खाया था।

विजयनगर पुलिस थाने के एएसआई कुलदीप सिंह भदौरिया के मुताबिक 23 साल का कपिल प्राइवेट जॉब करता था। दोनों करीब दो साल से रिलेशनशिप में थे।

यह भी पढ़ें

दिल्ली में अभिषेक के संग 7 फेरे लेकर लौटी शबाना तो भड़क उठे अब्बू, हिंदू लड़कों और मुस्लिम लड़कियों की 5 विचित्र लव स्टोरी

Viral Video: नाडर यूनिवर्सिटी में गर्लफ्रेंड का मर्डर करके खुद को शूट करने वाले छात्र ने वीडियो में बताया-उसे क्यों मारना पड़ा?

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert