7 फेरों के बीच जहर खाने वाले Love Couple की कहानी में ट्वीस्ट, प्रेमी की मौत से बेखबर वेंटिलेटर पर पड़ी प्रेमिका ने कही बड़ी बात

Published : May 19, 2023, 09:49 AM ISTUpdated : May 19, 2023, 09:51 AM IST
crime in indore

सार

मध्य प्रदेश के इंदौर में मंडप में ही जहर खाने वाले लव कपल को लेकर एक नई चौंकाने वाली बात सामने आई है। कनाड़िया में मंगलवार(16 मई) को आर्य समाज के मंदिर में शादी करने पहुंचे कपल के जहर खाने के बाद 17 मई की सुबह प्रेमी की मौत हो गई थी।

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में मंडप में ही जहर खाने वाले लव कपल को लेकर एक नई चौंकाने वाली बात सामने आई है। कनाड़िया में मंगलवार(16 मई) को आर्य समाज के मंदिर में शादी करने पहुंचे कपल के जहर खाने के बाद 17 मई की सुबह प्रेमी की मौत हो गई थी। प्रेमिका अभी वेंटिलेटर पर है। 24 घंटे बाद जब उसे कुछ देर के लिए होश आया, तो उसने अपनी बहन और मां से प्रेमी पर भरोसा नहीं होने की बात कही। हालांकि उसे नहीं मालूम है कि प्रेमी अब इस दुनिया में नहीं रहा है।

1.प्रेमिका निशा डॉक्से को पहले जुपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालांकि अब उसे गुरुवार शाम दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। कुछ देर लिए उसे होश आया, तो उसने अपनी मां और बहन से बात की। उसने प्रेमी पर भरोसा नहीं होने की बात कहते हुए कहा-उससे मेरे डॉक्यूमेंट ले लेना।

2.आर्य समाज मंदिर में 7 फेरों के समय दीपक और निशा के बीच विवाद हो गया। इस पर दीपक रस्में छोड़कर बाहर निकला और जहर खा लिया। कुछ देर बाद निशा ने भी जहर खा लिया। दीपक ने शकुंतला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

3.निशा को दीपक की मौत के बारे में नहीं बताया गया है। निशा के परिजनों को आशंका है कि अगर उसे दीपक की मौत की खबर दे दी, तो वो सह नहीं पाएगी। निशा को गुरुवार दोपहर जुपिटर अस्पताल से हालत में सुधार नहीं होने पर दूसरे अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया।

4.पुलिस के अनुसार, दीपक अभी शादी नहीं करना चाहता था। निशा उसे समझाने 13 मई को बगैर बताए घर से निकल गई। वो दो दिन दीपक के साथ रही। हालांकि बाद में उसने आजाद नगर थाने में दीपक की शिकायत की थी। थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ने दीपक को बुलाकर समझाया था।

5.पुलिस की शुरुआत जांच में पता चला कि दीपक के पिता ने निशा पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। परिजनों के मुताबिक, दीपक अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहता था। वो दो साल तक शादी नहीं करना चाहता था।

6.पुलिस के मुताबिक, दीपक और निशा की मुलाकात 7 साल पहल शेयर कमोडिटी में काम के दौरान हुई थी। बाद में दीपक ओला कंपनी में जॉब करने लगा था। डेढ़ महीने पहले दीपक का प्रमोशन पर छिंदवाड़ा ट्रांसफर हुआ था, तब से दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगी थीं। उसे 60 हजार रुपए सैलरी मिलती थी।

7. दीपक सरकारी नौकरी की भी कोशिश कर रहा था। कहा जा रहा है कि निशा उससे शादी की जिद कर रही थी। माना जा रहा है कि दवाब में ही यह शादी हो रही थी।

8.दीपक अहिरवाल द्वारकापुरी में रहता था। निशा डाक्से आजाद नगर की रहने वाली है। दोनों 5 साल से रिलेशनशिप में थे।

9. आजाद नगर थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ने कपल की काउंसिलिंग की थी। दोनों के परिवार इस रिश्ते के लिए तैयार थे।

10. 22 फरवरी 2022 को दीपक-निशा की सगाई हुई थी। हालांकि बाद में उनके बीच विवाद हुआ। निशा ने दीपक के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत भी की थी।

यह भी पढ़ें

शिव नादर यूनिवर्सिटी की मर्डर-सुसाइड मिस्ट्री: अचानक ऐसा क्या हुआ कि गले मिलकर छात्रा को गोली मार लड़के ने खुद को शूट किया?

Shocking Suicide: रस्मों के दौरान मंडप में दूल्हा-दुल्हन ने एक साथ खा लिया जहर-लड़के की मौत, वेंटिलेटर पर तड़प रही लड़की

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं