भोपाल का अनोखा मैरिज काउंसलिंग सेंटर-जहां मिल रही आईडियल बहू ट्रेनिंग, लगती है गृहस्थी की क्लास

Published : Aug 20, 2025, 04:01 PM IST
indian couple wedding

सार

Bhopal’s Nutan College: नूतन कालेज ने शुरू किया अनोखा Marriage Counseling Center, जहां छात्राओं को दी जा रही है ‘आदर्श बहू ट्रेनिंग’। 150 से ज्यादा पारिवारिक मामले सुलझाए जा चुके हैं। क्या यह पहल घरेलू झगड़ों और तलाक को कम करने का नया मॉडल है?

Marriage Counseling Center Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय (नूतन कॉलेज) ने एक अनोखी पहल की है। कॉलेज ने अपनी छात्राओं के लिए 'विवाह एवं परिवार परामर्श केंद्र' शुरू किया है, जिसमें उन्हें आदर्श बहू बनने की ट्रेनिंग दी जा रही है। इस केंद्र के जरिए छात्राओं को न केवल पारिवारिक मूल्यों का ज्ञान दिया जाता है, बल्कि उनके कानूनी अधिकार और सामाजिक जिम्मेदारियों के बारे में भी जानकारी दी जाती है।

क्या है इस मैरिज काउंसलिंग सेंटर (Marriage Counseling Center) का उद्देश्य?

 नूतन कॉलेज की प्राचार्य डॉ. दीप्ति श्रीवास्तव के अनुसार इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को मानसिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें सामाजिक व पारिवारिक चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाना है। अक्सर पारिवारिक विवाद में नई बहू का नए परिवेश में एडजस्ट न होना या परिवार के साथ तालमेल नहीं बैठ पाना प्रमुख कारण होते हैं। इस केंद्र की मदद से ऐसे मामलों को समझकर समाधान किया जाता है।

यह भी पढ़ें… Indore Love Jihad: मंदिर में शादी और फिर नमाज़ का दबाव, जानिए कैसे सामने आया अमन खान का सच

कैसे सुलझाए जा रहे हैं 150+ पारिवारिक मामले? 

अप्रैल में उद्घाटन होने के बाद अब तक 150 से अधिक मामलों का समाधान किया जा चुका है। केंद्र में पांच विशेषज्ञ हैं -एक काउंसलर, एक मनोविज्ञानी, समाजशास्त्री, महिला आयोग की पूर्व सदस्य और प्रभारी निशा जैन। हर महीने के दूसरे और तीसरे शनिवार को काउंसलिंग सत्र आयोजित किया जाता है, जिसमें गंभीर मामलों में परिवार को भी बुलाकर समाधान किया जाता है।

क्या यह पहल घरेलू झगड़ों और तलाक को कम कर सकती है? 

हालिया समय में युवतियों में विवाह न करने या तलाक लेकर अलग रहने के मामले बढ़े हैं। ऐसे में यह केंद्र छात्राओं को पारिवारिक मूल्यों, संस्कृति और परंपरा के साथ कानूनी अधिकारों की जानकारी देकर जागरूक करता है। छात्राओं को मानसिक रूप से मजबूत बनाकर परिवार में सामंजस्य बैठाने और संयुक्त परिवार की अहमियत समझाने में मदद मिल रही है।

अद्भुत पहल या सामाजिक प्रयोग? 

क्या यह मॉडल सिर्फ कॉलेज की पहल है या देशभर के लिए घरेलू झगड़े और तलाक कम करने का नया मॉडल बन सकता है? नूतन कॉलेज की इस अनोखी पहल ने पारिवारिक समस्याओं के समाधान में नई दिशा दिखाई है। 150+ मामलों का समाधान कर चुकी इस पहल ने साबित कर दिया है कि शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की भी ताकत रखती है।

यह भी पढ़ें… Archana Tiwari Case: अर्चना ने खुद बनाया मिसिंग प्लान! शामिल थे 2 नए किरदार-सामने आई सच्चाई

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी
गर्लफ्रेंड इंस्पेक्टर को सरप्राइज देने पहुंचा था मंगेतर, लेकिन उसके अरमानों पर फिर गया पानी