इंदौर में Love Jihad का चौंकाने वाला मामला सामने आया। अमन खान ने खुद को अमन साहू बताकर हिंदू युवती से मंदिर में शादी की और बाद में धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। पुलिस ने आरोपी पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया और जांच जारी है।
Indore Love Jihad Case: मध्य प्रदेश के इंदौर से लव जिहाद (Love Jihad News 2025) का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने समाज और पुलिस दोनों को हिलाकर रख दिया है। आरोपी अमन खान ने खुद को अमन साहू (Aman Sahu) बताकर एक हिंदू युवती से दोस्ती की। धीरे-धीरे उसने भरोसा जीता और मंदिर में शादी भी रचा ली। लेकिन शादी के बाद सामने आया उसका असली चेहरा।
क्या मंदिर में हुई शादी सिर्फ एक साज़िश थी?
आरोपी अमन खान ने शादी के बाद पीड़िता को पूजा-पाठ करने से रोक दिया और धीरे-धीरे धर्म परिवर्ततन (Forced Religious Conversion in Indore) की कोशिशें शुरू कर दीं। उसने युवती पर नमाज़ पढ़ने और इस्लाम अपनाने का दबाव बनाना शुरू किया। लंबे समय तक सहने के बाद पीड़िता ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं (Bajrang Dal workers in Indore) की मदद से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी के मोबाइल से क्या मिला चौंकाने वाला सबूत?
जांच में यह भी सामने आया कि अमन खान एक कपड़े की दुकान में काम करता था और वहां से गुपचुप तरीके से लड़कियों की तस्वीरें व वीडियो बनाता था। पुलिस ने उसके मोबाइल से कई अन्य युवतियों की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बरामद किए। इस खुलासे ने केस को और गंभीर बना दिया है।
यह भी पढ़ें…Archana Tiwari Missing Update: नया मोबाइल, नया नंबर और लव स्टोरी का राज़, किसने लिखी फरारी की स्क्रिप्ट?
कौन-कौन सी धाराओं में दर्ज हुआ केस?
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप, फ्रॉड, धर्म परिवर्तन और लव जिहाद एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं, पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि क्या अन्य पीड़िताएं भी इस जाल में फंसी थीं।
क्या यह Love Jihad Cases in Madhya Pradesh का बढ़ता ट्रेंड है?
पिछले कुछ महीनों में मध्य प्रदेश के कई जिलों से ऐसे ही लव जिहाद (Love Jihad Cases in MP) सामने आ चुके हैं। हर बार पैटर्न लगभग एक जैसा होता है-झूठी पहचान, भरोसा, शादी और फिर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव। यही वजह है कि इंदौर का यह मामला अब प्रदेशभर में चर्चा का विषय बन गया है।
यह भी पढ़ें…मध्य प्रदेश मंत्री आवास के पास मिले अधजले 43 वोटर आईडी कार्ड, क्या है इसका राज?
