भोपाल में पिता-पुत्र ने पेपर कटर से काटा 9वीं के छात्र का काटा कान, वजह सिर्फ इतनी

Published : Aug 12, 2025, 03:10 PM IST
Representational image of a 14-year-old boy being attacked with a paper cutter on his ear

सार

Bhopal Horror: नौवीं के छात्र पर तांबे की चेन विवाद ने लिया भयानक रूप! पेपर कटर से किया हमला, कान बचा मगर घाव गहरा। आरोपी पिता-पुत्र फरार, क्या मामूली झगड़ा बन गया खौफनाक खून-खराबा? पुलिस जल्द करेगी गिरफ्तारी।

Bhopal Paper Cutter Attack: MP की राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद क्षेत्र में एक नौवीं कक्षा के छात्र पर उसके नाबालिग दोस्त और उसके पिता ने तांबे की चेन को लेकर हुए विवाद के बाद पेपर कटर से जानलेवा हमला किया। घटना इतनी भयावह थी कि छात्र का कान कटने के करीब था, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। फिलहाल घायल छात्र का इलाज अस्पताल में जारी है, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

क्या मामूली तांबे की चेन के झगड़े ने बदल दिया दो दोस्तों के बीच रिश्ता? 

जहांगीराबाद पुलिस के अनुसार, पीड़ित छात्र और आरोपी नाबालिग एक ही मदरसे में पढ़ते थे। कुछ दिन पहले आरोपी नाबालिग ने छात्र को तांबे की चेन दी थी, जिसके कारण उनके बीच विवाद हुआ। विवाद कब बढ़ा और तांबे की चेन क्यों बनी एक बड़ा मसला? इसी चेन को लेकर दोनों पक्षों में तकरार शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें… Har Ghar Tiranga in Gwalior: क्या आपने देखी CM मोहन यादव की लीड में निकली देशभक्ति की लहर?

घटना का विवरण: कैसे हुआ हमला? 

रविवार रात चर्च रोड पर तकरार बढ़ते-बढ़ते खूनी संघर्ष में बदल गई। आरोपी नाबालिग और उसके पिता जावेद ने मिलकर छात्र पर पेपर कटर से हमला कर दिया। हमला छात्र के कान के ऊपर हुआ, जिससे उसकी जान पर बन आई। लेकिन हैरानी की बात है कि छात्र का कान कटने से बच गया।

पुलिस की प्रतिक्रिया और जांच 

घायल छात्र को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज किया है और आरोपित पिता-पुत्र की खोज में जुट गई है। पुलिस का दावा है कि वे शीघ्र गिरफ्तारी करेंगे। फिलहाल घायल छात्र का अस्पताल में इलाज जारी है। इस मामले ने बच्चों की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। यह घटना समाज के लिए चेतावनी है कि कैसे छोटे विवाद बड़ी हिंसा में बदल सकते हैं। जरूरी है कि ऐसे मामलों में समय रहते कड़ी कार्रवाई हो ताकि भविष्य में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

यह भी पढ़ें…कौन हैं MP बोर्ड की टॉपर प्रियल द्विवेदी? जिसकी VIT में पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Indore: 2 साल की बच्ची से रेप-हत्या की कोशिश करने वाले दरिंदे को 4 बार उम्रकैद की सजा
Indigo Flight : 5 के 35 हजार दिए फिर भी NO कंफर्म, ट्रेन-टैक्सी कुछ नहीं, इंदौर में यात्रियों का दर्द