
MP Board Topper Priyal Dwivedi: मध्यप्रदेश में शिक्षा प्रोत्साहन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि MP Board Topper Priyal Dwivedi की Vellore Institute of Technology (VIT) में पढ़ाई का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। यह कदम न केवल एक छात्रा के भविष्य को उज्ज्वल बनाएगा, बल्कि लाखों विद्यार्थियों में नई उम्मीद जगाएगा।
यह भी पढ़ें…Har Ghar Tiranga in Gwalior: क्या आपने देखी CM मोहन यादव की लीड में निकली देशभक्ति की लहर?
अमरपाटन की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा Priyal Dwivedi ने MP Board 12वीं परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया। उनकी इच्छा वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) में पढ़ाई करने की थी, लेकिन आर्थिक परिस्थितियों ने राह रोक दी। मुख्यमंत्री ने यह सुनते ही घोषणा की- "प्रियल की VIT में पढ़ाई का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।"
यह पहल न केवल मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि यह संदेश भी देगी कि सरकार हर उस सपने के साथ है जो मेहनत और लगन से देखा गया है। इससे शिक्षा के स्तर और छात्रों की प्रतिस्पर्धा दोनों में बढ़ोतरी होगी। CM Mohan Yadav Scholarship Announcement न केवल एक छात्रा के जीवन में बदलाव लाएगी बल्कि पूरे प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। Madhya Pradesh Education Scheme अब सपनों को हकीकत में बदलने की दिशा में तेज़ी से बढ़ रही है।
यह सिर्फ एक छात्रा की शिक्षा यात्रा नहीं, बल्कि इस बात का प्रमाण है कि अगर सरकार, समाज और विद्यार्थी एक साथ आएं तो सपने किसी भी आर्थिक दीवार को तोड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें…क्यों खास है मोदी का MP का यह ‘मित्रा’ पार्क मिशन? जिसका 25 अगस्त को खुद PM करेंगे भूमिपूजन
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।